(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: संजय राउत से मिलने नासिक पहुंची ठाणे पुलिस, ‘जान को खतरा’ संबंधी आरोपों पर मांगी डिटेल
Sanjay Raut News: संजय राउत के आरोपों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को जांच का भरोसा दिया है. जानें राउत ने किससे अपनी जान को खतरा बताया है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे से पुलिस के एक दल ने बुधवार को नासिक पहुंचकर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत से मुलाकात की और उनसे इस आरोप के बारे में जानकारी हासिल की कि उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे से “जान का खतरा” है. राज्यसभा सदस्य राउत ने मुंबई पुलिस आयुक्त को लिखे एक पत्र में जान के खतरे का आरोप लगाया था, जिसकी प्रतियां उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और ठाणे शहर की पुलिस को भी भेजी गई थीं.
संजय राउत ने अपने पत्र में कहा, “लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे ने मुझे मारने के लिए ठाणे के एक अपराधी राजा ठाकुर को सुपारी दी है. मुझे इस बारे में पुख्ता जानकारी मिली है. मैं आपको एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सूचित कर रहा हूं.”
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “ठाणे पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम आज सुबह नासिक पहुंची और जांच के सिलसिले में शिवसेना नेता राउत से मिली. ”उन्होंने कहा कि पुलिस राउत से “जान को खतरे” संबंधी आरोप के बारे में जानकारी ले रही है. अधिकारी ने कहा कि राउत ने ठाणे पुलिस आयुक्त को यह पत्र सौंपा था,जिसके बाद अपराध शाखा ने उनके आरोपों को लेकर जांच शुरू की.
मुख्यमंत्री शिंदे का बेटा श्रीकांत शिंदे कल्याण सीट से लोकसभा सांसद है. मुख्यमंत्री शिंदे ने शुक्रवार को राउत के आरोपों को लेकर जांच का भरोसा दिया, लेकिन साथ ही कहा कि पुलिस यह भी पड़ताल करेगी कि शिकायत तथ्यों पर आधारित है या यह महज एक प्रचार का शिगूफा है.
श्रीकांत शिंदे ने मुझे मारने के लिए दी सुपारी- राउत
संजय राउत ने इस बाबत डिप्टी सीएम को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में संजय राउत ने लिखा कि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद मेरी सुरक्षा हटा ली गई. इसके बाद सत्ताधारी दल के विधायकों और उनके गैंग से कई धमकियां मिलीं. मैंने इसको लेकर आपको समय-समय पर अवगत कराया. मैं आज आपको बता रहा हूं कि एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने ठाणे के एक गुंडे राजा ठाकुर को मुझ पर हमला करने की सुपारी दी है और वह जल्द ही मुझपर हमला करने की तैयारी कर रहा है. राउत ने चिट्ठी में आगे लिखा कि मैं एक सांसद, सामना का कार्यकारी संपादक और शिवसेना का नेता हूं लेकिन मैं एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर आपको यह जानकारी दे रहा हूं.
इसे भी पढ़ें: