Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के बीच की लड़ाई अब एक नए स्तर पर पहुंच गई हैं. उद्धाव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut ) ने एकनाथ शिंदे के बेटे और कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) पर उन पर हमले की सुपारी देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने ठाणे के पुलिस कमिश्नर और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखी है.


श्रीकांत शिंदे ने मुझे मारने के लिए दी सुपारी- राउत
संजय राउत ने इस बाबत डिप्टी सीएम को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में संजय राउत ने लिखा कि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद  मेरी सुरक्षा हटा ली गई. इसके बाद सत्ताधारी दल के विधायकों और उनके गैंग से कई धमकियां मिलीं. मैंने इसको लेकर आपको समय-समय पर अवगत कराया. मैं आज आपको बता रहा हूं कि एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने थाणे के एक गुंडे  राजा ठाकुर को मुझ पर हमला करने की सुपारी दी है और वह जल्द ही मुझपर हमला करने की तैयारी कर रहा है. राउत ने चिट्ठी में आगे लिखा कि मैं एक सांसद, सामना का कार्यकारी संपादक  और शिवसेना का नेता हूं लेकिन मैं एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर आपको यह जानकारी दे रहा हूं.


संजय राउत के आरोप एक पॉलिटिकल स्टंट- संजय  शिरसाठ
एबीपी माझा के अनुसार, शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाठ ने संजय राउत के आरोपों को पॉलिटिकल स्टंट बताया है. उन्होंने कहा कि राउत के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने 2 हजार करोड़ की डील की बात की थी और अब उन्होंने यह नया राग अलाप दिया. उन्होंने कहा कि यदि जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला तो उन पर मानहानि का मुकदमा किया जाएगा. इसकी जांच होनी चाहिए.


प्रदेश में कोई कानून व्यवस्था नहीं- आदित्य ठाकरे
वहीं, इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि संजय राउत को मिली धमकी को गंभीरता से लेने की जरूरत है. 


यह भी पढ़ें: Thane Water Supply: ठाणे के इन इलाकों में 24 फरवरी तक पानी सप्लाई रहेगी बाधित, लोगों को दी गई ये सलाह