Maharashtra News: प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने महाविकास अघाड़ी (MVA) के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया है जिसके बाद शिवसेना-यूबीटी की प्रतिक्रिया आई है. शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि महाविकास आघाड़ी ने अंतिम क्षण तक वंचित बहुजन आघाडी (VBA) का इंतजार किया और महाराष्ट्र (Maharashtra) में लोकसभा चुनाव के लिए एमवीए से बाहर निकलने की घोषणा के बावजूद प्रकाश आंबेडकर का इंतजार किया जा रहा है.
संजय राउत ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी की अब भी राय है कि वीबीए के साथ बातचीत की जा सकती है. राउत ने कहा, ‘‘हमने आखिरी क्षण तक वीबीए का इंतजार किया और अब भी इंतजार कर रहे हैं. हमने वीबीए को अकोला सहित पांच सीट की पेशकश की थी. हमारी अब भी राय है कि उनसे बातचीत की जा सकती है. सीट की संख्या पांच से बढ़ सकती है.’’
उद्धव ठाकरे के इस कदम से बिखरा गठबंधन
यह सारा घटनाक्रम तब सामने आया जब उद्धव ठाकरे की पार्टी ने 17 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी और कहा कि वह राज्य में कुल 22 सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, प्रकाश आंबेडकर ने आठ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिनमें अकोला निर्वाचन क्षेत्र से उनका नाम भी शामिल है.
सहयोग करें प्रकाश आंबेडकर- संजय राउत
संजय राउत ने मंगलवार को कहा था कि वीबीए को चार सीट का प्रस्ताव दिया गया था और उनके साथ बातचीत अब भी जारी है. उन्होंने दावा किया कि एमवीए उन सभी पांच सीट पर जीत हासिल करेगी, जिन पर वीबीए ने दावा किया है. राउत ने कहा, ''इस कठिन समय में, संविधान को बचाने के लिए, उन्हें (प्रकाश आंबेडकर को) विपक्ष के साथ सहयोग करना चाहिए.''
मैं सीट कर रहा हूं वापस- प्रकाश आंबेडकर
आंबेडकर ने 23 मार्च को कहा कि वह शिवसेना-यूबीटी के साथ गठबंधन तोड़ रहे हैं और वह 26 मार्च को अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे. प्रकाश आंबेडकर ने सोमवार को कहा था, ''मैं उनकी चार सीट वापस कर रहा हूं.'' एमवीए के दावे का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को आधिकारिक तौर पर अकोला सहित केवल तीन सीट की पेशकश की गई थी.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Drugs: महाराष्ट्र में ‘ड्रग फैक्टरी’ का भंडाफोड, 150 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त