Dadar Railway Station Temple: मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन के बाहर मौजूद हनुमान मंदिर को लेकर राजनीति तेज हो गई है. शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट मंदिर को अतिक्रमण करार देने और इसे हटाने का नोटिस जारी करने को लेकर बीजेपी पर हमलावर है. उद्धव गुट के नेता संजय राउत शनिवार (14 दिसंबर) को दादर रेलवे स्टेशन मंदिर के पास पहुंचे. हालांकि मंदिर को तोड़ने के फैसले पर रेलवे ने फिलहाल रोक लगा दी है.
इस दौरान संजय राउत ने कहा, ''जब मुंबई 1990 में जल रहा था, तब हम मैदान में थे और बाला साहब ठाकरे ने महा आरती की थी और आज हम फिर आरती कर रहे हैं. हिंदू और हिंदुत्व के लिए हरदम लड़ते रहे हैं.''
बीजेपी का हिंदुत्व झूठा- अरविंद सावंत
उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत भी दादर स्टेशन पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को घेरा. शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, ''बीजेपी का हिंदुत्व झूठा है. कल जब हमने इस मुद्दे को उठाया तो वह इधर-उधर भाग रहे हैं. डीआरएम के पास भाग कर झूठा लेटर ला रहे हैं और मामले को शांत कर रहे हैं. किसी भी हालत में इस मंदिर को हम टूटने नहीं देंगे.''
उद्धव ठाकरे समर्थकों ने किरीट सोमैया का विरोध किया
उधर, बीजेपी नेता किरीट सोमैया भी दादर स्टेशन मंदिर पहुंचे, जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया. उद्धव ठाकरे के समर्थकों ने किरीट सोमैया का विरोध किया. शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि BJP केवल चुनावों के लिए हिंदुओं का इस्तेमाल करती है. इससे पहले शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा था.
उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर तंज
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था, ''वे 80 साल पुराने मंदिर को ध्वस्त करने की कोशिश कर रहे हैं. यह कौन सा हिंदुत्व है? केंद्र और राज्य सरकार इस मामले में निष्क्रिय है.''
क्या है दादर स्टेशन मंदिर का मामला?
रेलवे ने मंदिर के ट्रस्टी या पुजारी को 4 दिसंबर को नोटिस भेजा था. इसमें कहा गया था कि यह संरचना अतिक्रमण कर रेलवे के स्वामित्व वाली जमीन पर खड़ी की गई. इसे बिना इजाजत के बनाई गई. रेलवे ने नोटिस में कहा कि इस कंस्ट्रक्शन की वजह से यात्रियों गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हो रही है और दादर स्टेशन पर बुनियादी ढांचे के निर्माण में भी बाधा पैदा हो रही है. रेलवे ने संरचना को हटाने के लिए 7 दिन का नोटिस दिया था. हालांकि अब विवाद बढ़ने के बाद इसे वापस ले लिया गया.
ये भी पढ़ें:
'अगर मंदिर यहां से हटाया तो...', मुंबई के दादर स्टेशन के बाहर हनुमान मंदिर अध्यक्ष का बड़ा बयान