'सबसे पहले अजित पवार को पार्टी से निकालिए', जीरो टॉलरेंस के मुद्दे पर ये क्या बोल गए संजय राउत?
Sanjay Raut News: शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले उप मुख्यमंत्री अजित पवार को पार्टी से निकालना चाहिए.
Sanjay Raut on Ajit Pawar: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के बीच उद्धव ठाकरे गुट के संजय राउत ने उप मुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. बीजेपी के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के दावे पर संजय राउत का कहना है कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अजित पवार को ही पार्टी से बाहर करना चाहिए, लेकिन उनको अपनी ही उपस्थिति में शपथ ग्रहण करवाई गई.
वहीं, संजय राउत ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर भी भ्रष्ट होने का आरोप लगाया है. संजय राउत ने कहा, "उनके साथ आए 10-12 और लोग हैं, जिन पर ईडी-सीबीआई की रेड पड़ी थी. उन्हें दूर करने की हिम्मत नहीं है. पीएम मोदी को खुद से पूछना चाहिए कि उनके आसपास कितने भ्रष्ट लोग हैं?"
#WATCH | Mumbai: On PM Modi's speech in Lok Sabha on zero tolerance towards corruption, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "He (PM Modi) should remove Ajit Pawar from the party...Eknath Shinde is one of the most corrupt leaders...He should ask himself how many corrupt leaders… pic.twitter.com/JbQlwZjtBe
— ANI (@ANI) December 15, 2024
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की कैबिनेट में एकनाथ शिंदे की टीम फाइनल! ये होंगे शिवसेना के नए मंत्री, 3 का पत्ता कटा