Sanjay Raut on Ajit Pawar: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के बीच उद्धव ठाकरे गुट के संजय राउत ने उप मुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. बीजेपी के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के दावे पर संजय राउत का कहना है कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अजित पवार को ही पार्टी से बाहर करना चाहिए, लेकिन उनको अपनी ही उपस्थिति में शपथ ग्रहण करवाई गई.


वहीं, संजय राउत ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर भी भ्रष्ट होने का आरोप लगाया है. संजय राउत ने कहा, "उनके साथ आए 10-12 और लोग हैं, जिन पर ईडी-सीबीआई की रेड पड़ी थी. उन्हें दूर करने की हिम्मत नहीं है. पीएम मोदी को खुद से पूछना चाहिए कि उनके आसपास कितने भ्रष्ट लोग हैं?"






अजित पवार पर पहले भी साध चुके हैं निशाना
इससे पहले भी संजय राउत अजित पवार की एनसीपी को लेकर कई बार हमला बोल चुके हैं. उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने दावा किया कि अजित पवार को केंद्र में मंत्री पद इसलिए नहीं मिला क्योंकि इस पद के लिए कम से कम 6 सांसद होना जरूरी थी, लेकिन एनसीपी का एक ही सांसद है. ऐसे में संजय राउत ने दावा किया कि अजित पवार को यह कहा गया कि अपने चाचा के गुट से पांच सांसद तोड़ कर लाएं, तब मंत्री पद दिया जाएगा. 


वहीं, शरद पवार का साथ छोड़ने वालों पर भी संजय राउत ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पवार साहब का साथ छोड़ कर जाने वाले असंतुष्ट नेताओं को शर्म आनी चाहिए. भले ही वो लोग कोई भी हों.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की कैबिनेट में एकनाथ शिंदे की टीम फाइनल! ये होंगे शिवसेना के नए मंत्री, 3 का पत्ता कटा