Maharashtra Politics: उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोला है. संजय राउत ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो विपक्ष को एक करने का प्रयास शुरू किया है, उसका हम स्वागत करते हैं. BJP का दृष्टिकोण रहा है कि विपक्ष एकसाथ न रहे, लेकिन उनका यह भ्रम टूटने वाला है. 2024 में पूरा विपक्ष एक रहेगा.
संजय राउत का बड़ा आरोप
कल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने दावा किया था कि एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने उन्हें बताया कि एनसीपी विधायकों पर केंद्रीय एजेंसियों की ओर से पार्टी बदलने का दबाव है. उन्होंने राकांपा प्रमुख के हवाले से कहा कि विधायकों को गिरफ्तारी की धमकी दी जा रही है. राउत ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ दो दिन पहले महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में उनके सहयोगी पवार से मुलाकात की थी.
गठबंधन को लेकर राउत ने क्या कुछ कहा?
ऑनलाइन मराठी चैनल ‘मुंबई तक’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में राउत ने कहा कि पवार ने बैठक के दौरान जोर देकर कहा कि एमवीए सहयोगियों (शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस, राकांपा) को एकजुट रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी सरकार महाराष्ट्र की सत्ता में लौट आए. राउत ने कहा, ‘‘पवार ने हमें बहुत स्पष्ट रूप से बताया कि निस्संदेह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) का दबाव उनकी पार्टी के विधायकों पर है, और उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखाया जा रहा है.’’
ये भी पढ़ें: Watch: असद अहमद के एनकाउंटर पर संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- 'जांच के बाद बहुत से...'