Sanjay Raut Statement: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने एक बार फिर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर जबरदस्त हमला बोला है. संजय राउत ने सीएम शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि, महाराष्ट्र में सरकार का अस्तित्व है ही नहीं. महाराष्ट्र के सीएम को हमारे ऊपर थोपा है. वो तो दिल्ली से डिसाइड हो रहे हैं. संजय राउत ने सीएम शिंदे पर तीखा हमला बोलते हुए आगे कहा, 'यह सरकार नपुंसक है, डरपोक है. यह हम नहीं कह रहे हैं. लोगों का कहना है. देश की सुप्रीम अदालत ने भी कहा है. औरंगाबाद में तनाव पैदा किया जा रहा है. यह इस राज्य के गृहमंत्री को पता होना चाहिए. यह सब ऑरिजनल शिवसेना का काम नहीं है, यह उन लोगों का काम है.
डी.लिट की उपाधि पर भी निशाना
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कल डी.लिट (D.Litt.) की उपाधि दी गई है. डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर शिंदे को हर स्तर से बधाई दी जा रही है. ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने भी शिंदे को बधाई दी और उनकी आलोचना की. Tv9 में छपी एक खबर के अनुसार, संजय राउत ने कहा- मुझे खुशी है कि एकनाथ शिंदे डॉक्टर बन गए. हर भ्रष्ट व्यक्ति को डॉक्टरेट की उपाधि मिल रही है. ऐसे में डॉक्टरेट की पढ़ाई कराने वाले विश्वविद्यालयों की जांच होनी चाहिए.
संजय राउत ने की जांच की मांग
जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के मामले हैं, उन्हें आप डॉक्टरेट कैसे देंगे? आपकी कौन सी फाइल अटकी हुई है? संजय राउत ने कहा, मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं. कल ज्यादातर आम नागरिकों ने मुख्यमंत्री भवन के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की. उन्होंने यह भी चुटकी ली कि ऐसा लगता है कि उन्हें इस महान कार्य के लिए डॉक्टरेट की उपाधि दी गई है.