Maharashtra Politics: महाराष्ट्र सरकार पर संजय राउत ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- बड़े अपराधियों को जेल में...
Sanjay Raut Statement: शिवसेना (यूबीटी) सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. राउत ने आरोप लगाते हुए कहा, राज्य सरकार दाऊद इब्राहिम के गिरोह की तरह काम कर रही है.
![Maharashtra Politics: महाराष्ट्र सरकार पर संजय राउत ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- बड़े अपराधियों को जेल में... Sanjay Raut attacked Eknath Shinde Devendra Fadnavis Said Maharashtra government is acting like Dawood Ibrahim gang Maharashtra Politics: महाराष्ट्र सरकार पर संजय राउत ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- बड़े अपराधियों को जेल में...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/3c82dce366aa535c908f1a0cc01160441689144791529359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut on Maharashtra Government: बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. संजय राउत ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोकसत्ता में छपी एक खबर के अनुसार, सांसद राउत ने कहा, मुख्यमंत्री कार्यालय जेल में बंद कई बड़े अपराधियों के संपर्क में है. इसमें धारा 302 के तहत जेल में बंद कैदी और कई बड़े आरोपी शामिल हैं. मुंबई से लेकर नासिक, कोल्हापुर तक राज्य की अलग-अलग जेलों में बंद कैदियों से संपर्क किया जा रहा है.
संजय राउत के दावे से सनसनी
संजय राउत ने कहा, जो अपराधी जेल में हैं, उनसे मुख्यमंत्री कार्यालय बातचीत कर रहा है. सत्ता में शामिल लोग उनके संपर्क में हैं. जेल में कैदियों तक मोबाइल फोन पहुंचा दिए गए हैं और इसके जरिए संपर्क किया जा रहा है. यह सब मुख्यमंत्री कार्यालय की देखरेख में चल रहा है. मैं जल्द ही यह जानकारी जनता के सामने लाऊंगा.' देवेंद्र फड़णवीस को हम पर ध्यान देने के बजाय इस गंभीर मामले पर ध्यान देना चाहिए. वह महाराष्ट्र के गृह मंत्री हैं. लेकिन वे अपनी हताशा महाराष्ट्र पर निकाल रहे हैं.' इससे राज्य को ही नुकसान होगा. राज्य सरकार दाऊद इब्राहिम के गिरोह की तरह काम कर रही है.
संजय राउत का बड़ा आरोप
सांसद संजय राउत ने कहा, चुनाव से पहले कुछ अपराधियों को जेल से बाहर निकालने की साजिश हो रही है. मुख्यमंत्री कार्यालय से इन कैदियों से बातचीत चल रही है. मैं इसे जल्द ही साबित करूंगा. ये बातचीत कई बड़े अपराधियों से चल रही है. चुनाव से पहले कुछ कैदियों को जमानत पर जेल से बाहर निकालने की साजिश रची गयी है. मैं जल्द ही आपके सामने जानकारी और सबूत पेश करूंगा कि यह साजिश किसके खिलाफ है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: NCP में बगावत के बाद शरद पवार ने अमोल कोल्हे को दी बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे ये पद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)