Sanjay Raut On Eknath Shinde: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति और एमवीए दोनों ही खेमों में सीट बंटवारे पर अब तक अंतिम सहमित नहीं बनी है. इस बीच शिवसेना के प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे पर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने तंज कसा है.


राउत ने कहा, ''उनके (एकनाथ शिंदे) पास जो शिवसेना बची है, उस शिवसेना का हाईकमान दिल्ली में है. अमित शाह के घर पर. हमारी शिवसेना जो ओरिजनल है, जो बालासाहेब की शिवसेना है, उसको कभी सीट शेयरिंग के लिए दिल्ली जाने की नौबत नहीं आई.''


उनके बॉस दिल्ली में बैठते हैं- संजय राउत


उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, ''प्रमोद महाजन, गोपीनाथ मुंडे या लालकृष्ण आडवाणी साहब, या जो भी बीजेपी के नेता थे वो मुंबई आते थे और बाला साहेब से बात करते थे. ये जो डुप्लिकेट शिवसेना है, उनके बॉस दिल्ली में बैठते हैं, उनके दरबार में ही जाना पड़ेगा. तीन-तीन चार-चार दिन बैठना पड़ेगा. उठक-बैठक करना पड़ेगा. वो तो करना ही पड़ेगा.''


नॉन बाइलोजिकल शिवसेना है- संजय राउत


उन्होंने आगे कहा, ''वो ओरिजनल पार्टी नहीं है. ये तो नॉन बाइलोजिकल शिवसेना है. जो जन्म देता है, उनके साथ रहना पड़ता है. अमित शाह ने नॉन बाइलोजिकल शिवसेना को जन्म दिया है. मुर्गी भी उनकी और अंडा भी उनका है.''


बता दें कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना महायुति में शामिल है. शिवसेना के साथ महायुति में बीजेपी और अजित पवार की पार्टी है. वहीं इसका मुकाबला महाविकास अघाड़ी (एमवीए) से है. एमवीए में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार (एसपी) शामिल है. 


संजय राउत ने एमवीए में सीट बंटवारे पर कहा कि जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. ज्यादातर सीटों पर सहमति बन चुकी है. 


Exclusive: 'पिता को पैसों के लिए मारा, अब...', NCP अजित पवार गुट में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी का बड़ा दावा