राहुल गांधी के बयान के बहाने संजय राउत का एकनाथ शिंदे पर हमला, 'ऐसे लोग हर पार्टी में...'
Maharashtra Politics: राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस में बदलाव के संकेत दिए हैं लेकिन उनके बयान के बहाने शिवसेना-यूबीटी एकनाथ शिंदे पर हमलावर है. 2022 में पार्टी के टूटने का जिक्र किया है.

Maharashtra News: पिछले दिनों राहुल गांधी ने कहा था कि गुजरात में कांग्रेस के भीतर एक बी टीम है जो कि बीजेपी को सपोर्ट करती है. इस बयान पर शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा कि ऐसा सिर्फ कांग्रेस में नहीं है. उन्होंने एकनाथ शिंदे का नाम लेते हुए कहा कि वह शिवसेना में 40 लोगों के साथ दो साल से बीजेपी का एजेंडा चला रहे थे और फिर खुलेआम चले गए.
संजय राउत ने कहा, ''ऐसी बी टीम कई पार्टियों में है यह केवल कांग्रेस में नहीं है. जो वहां बैठकर बीजेपी से सांठगांठ कर रहे थे. बहुत सी पार्टी में ऐसा होता है. अगर राहुल गांधी ने कांग्रेस को ऐसे लोगों से मुक्त करने का निर्णय लिया है यह उनकी पार्टी का विषय है. उन्हें पता होगा कि कौन क्या कर रहा है.''
शिंदे के जाने से हम फ्री हो गए- संजय राउत
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने आगे एकनाथ शिंदे पर हमला करते हुए कहा, ''अपने अंदर जो लोग छुपकर बैठे हैं उनको नमकहराम बोलते हैं जैसे कि हमारी यहां एकनाथ शिंदे थे जिनके साथ 40 लोग थे. जो दो साल से बीजेपी का एजेंडा चला रहे थे. खुलेआम चले गए. अच्छा है चले गए. हम फ्री हो गए लेकिन अपने घर में बैठकर बेईमानी और गद्दारी करते हैं. कुछ लोग ऐसे हैं जो विदेश के लिए काम करते हैं. जैसे आरएसएस के प्रदीप कुरुलकर डीआरडीओ में बैठकर पाकिस्तान के लिए काम करते थे.''
VIDEO | Mumbai: On Congress MP Rahul Gandhi’s ‘B-Team’ remark, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “‘B-Teams’ are there in many parties and not just in Congress. If Rahul Gandhi has thought of removing this ‘B-Team’, then it’s their party's matter. I welcome this decision.”… pic.twitter.com/kIPgGxlAfv
— Press Trust of India (@PTI_News) March 9, 2025
शिंदे 2022 में बनाया अपना अलग गुट
एकनाथ शिंदे ने 2022 में 40 विधायकों के साथ अलग खेमा बना लिया था. बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. इतना ही नहीं शिंदे गुट ने असली शिवसेना पर भी दावा ठोका था. उन्हें जीत भी मिली. उन्हें पार्टी का नाम और सिंबल भी मिल गया था. जिसके बाद से उद्धव ठाकरे गुट लगातार शिंदे पर हमलावर है.
ये भी पढ़ें - उद्धव गुट ने अबू आजमी पर कार्रवाई को बताया एकतरफा, सामना में भैयाजी जोशी पर संजय राउत ने क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
