Sanjay Raut News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने युवाओं की आर्थिक मदद के लिए बड़ा एलान किया है. सीएम ने कहा कि लाडली बहन योजना के साथ अब लाडला भाई योजना सरकार ला रही है. सीएम शिंदे ने कहा कि इस योजना के तहत, हमारी सरकार हमारे राज्य के युवाओं को उन कारखानों में अप्रेंटिसशिप करने के लिए पैसे देने जा रही है जहां वे काम करेंगे.
उन्होंने कहा, ''इतिहास में यह पहली बार है कि किसी सरकार ने ऐसी योजना पेश की है, इस योजना के माध्यम से हमने बेरोजगारी का समाधान ढूंढ लिया है.'' चुनाव पूर्व हुई इस घोषणा को लेकर विपक्षी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लिया है. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कर्ज में है, वोट खरीदने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं.
वोट खरीदने का जरिया- संजय राउत
संजय राउत ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, ''चुनाव से पहले जो बजट होता है, वो चुनावी प्रचार बजट होता है. जो भी पैसा आवंटित होते हैं, वो चुनाव को ध्यान में रखकर किए जाते हैं. महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना और लाड़ला भाऊ योजना की घोषणा की गई है. ये होता रहता है. पैसा राज्य का होता है और ये वोट खरीदने का जरिया है, अधिकृत तौर पर. महाराष्ट्र अब वोट खरीदने की मशीन बंद हो गई है.''
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया, ''महाराष्ट्र पर आठ लाख करोड़ का कर्ज है. आप पैसे कहां से लाएंगे? चुनाव के समय मूर्ख बनाने का काम हो रहा है. किसानों को एमएसपी देने की बात है, उनके लिए आपके पास योजना नहीं हैं. बेरोजगारी महाराष्ट्र में बढ़ रही है. रोजगार देने की योजना नहीं है. महाराष्ट्र से बड़ी योजनाएं, गुजरात जा रही हैं. सीएम और डिप्टी सीएम चुप हैं. उन्हें तिजोरी की चिंता नहीं है.''
महाराष्ट्र में सभी सीटों पर लड़ेंगे उद्धव ठाकरे? क्या है MVA में मांग और वोटों का गणित