Maharashtra News: शिवसेना UBT नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज किया है. उन्होंने कहा कि 'मैं उनको इंसान नहीं मानता हूं. वह भगवान हैं. उन्होंने पहले भी कहा था कि वह अवतार हैं. वह भगवान विष्णु के अवतार हैं.' वहीं शरद पवार को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. संजय राउत ने कहा कि कौन कहां जाएगा कौन कहां आएगा यह हमारे मित्र फडणवीस जी तय नहीं करेंगे. फडणवीस जी की पार्टी ने हमारी पार्टी क्यों तोड़ी, उस पर बात रखनी चाहिए.
संजय राउत ने कहा, ''बीजेपी ED और एजेंसियों का इस्तेमाल कैसे पार्टियों को तोड़ने के लिए कर रही है यह किसी से छुपा नहीं है. हमारी यह जंग उनकी तानाशाही के खिलाफ जारी रहेगी. महाराष्ट्र की राजनीति में हम दुश्मनी से राजनीति नहीं करते हैं.'' शरद पवार ने हाल में आरएसएस को लेकर बयान दिया था जिसपर फडणवीस ने कहा था कि अपने प्रतिद्वंद्वी की भी तारीफ करनी पड़ती है इसलिए उन्होंने आरएसएस की तारीफ की होगी.
नितेश राणे के बयान से अनजान संजय राउत
बीजेपी नेता और मंत्री नितेश राणे के बयान पर संजय राउत ने कहा, ''यह मुझे मालूम नहीं है.'' राणे ने हाल ही में विवादित बयान देते हुए कहा था कि ईवीएम का मतलब हर वोट मुल्ला के खिलाफ है.
इंडिया गठबंधन को बचाना कांग्रेस की जिम्मेदारी - संजय राउत
दिल्ली चुनाव में इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस की जगह आप को समर्थन करते दिख रहे हैं जिसपर इंडिया गठबंधन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इस बीच संजय राउत ने कहा, ''यह सही बात है की इंडिया गठबंधन की शुरुआत लोकसभा चुनाव के लिए हुई थी लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की एक भी बैठक नहीं हुई. अगर हमें एक बड़ी ताकत से लड़ना है तो कांग्रेस को जिम्मेदारी लेते हुए बैठक करनी चाहिए थी. इंडिया गठबंधन बचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है. लोकसभा चुनाव के बाद इन्होंने एक मीटिंग तक नहीं बुलाई और संयोजक तक नहीं बना पाए.''
ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति पर पतंगबाजी को लेकर मुंबई पुलिस सतर्क, चाइनीज मांझे पर लगाया बैन