'इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान से...', बांग्लादेश में 'तख्तापलट' के बाद संजय राउत का बड़ा बयान
Bangladesh News: शिवसेना यूबीटी राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद कहा है कि 1971 में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने पाकिस्तान से बदला लिया था.
Bangladesh Army Rule: बांग्लादेश में सोमवार (पांच अगस्त) को शेख हसीना सरकार की 'तख्तापलट' के बाद शिवसेना यूटीबी के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा था कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने पाकिस्तान का दो टुकड़ा किया था. ऐसा कर उन्होंने पाकिस्तान से बदला लिया था.
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने मंगलवार को संसद परिसर के बाहर मीडिया से बातचीत में शेख हसीना को प्रधानमंत्री के रूप में विफल करार दिया. उन्होने कहा कि शेख हसीना पर बांग्लादेश को तानाशाही तरीके से चलाने का आरोप था.
इस्तीफा देने के लिए मजबूर हुईं शेख हसीना
संजय राउत का यह बयान बांग्लादेश में तख्तापलट के एक दिन बाद आया है. दरअसल, बांग्लादेश के 'आयरन लेडी' के नाम से लोकप्रिय शेख हसीना को आरक्षण विरोधी प्रदर्शन चरम पर पहुंचने के बाद पीएम पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा.
अभी इंडिया में अंतरिम प्रवास की इजाजत
बता दें कि बांग्लादेश में पिछले महीने आरक्षण कोटा सिस्टम के विरोध में प्रदर्शन शुरू हुआ था. आरक्षण विरोधी प्रदर्शन धीरे-धीरे सरकार विरोधी प्रदर्शन तक पहुंच गया था. प्रदर्शनकारी शेख हसीना को किसी भी रूप में पीएम के रूप में बने रहते नहीं देखना चाहते थे. सोमवार को यह आंदोलन हिंसक हो गया और चरम पर पहुंच गया. सोमवार को प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि उन्हें देश से बाहर निकलना पड़ा. उसके बाद से बांग्लादेश जश्न का माहौल है. फिलहाल, बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना अभी राजनीति संरक्षण के तहत भारत में हैं.
बांग्लादेश में इस समय 12000 से 13000 भारतीय हैं. अभी वहां की स्थिति इतनी भयावह नहीं है कि केंद्र सरकार वहां से अपने नागरिकों को निकालने की मुहिम शुरू करे.
'परमबीर सिंह ने देवेंद्र फडणवीस के कहने पर MVA सरकार गिराने के लिए...', अनिल देशमुख का बड़ा दावा