Ram Navami Violence: '...किसका इंतजार कर रहे', बिहार-पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर संजय राउत का गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना
Sanjay Raut on West Bengal and Bihar Violence: उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने पश्चिम बंगाल और बिहार में हुई हिंसा पर अमित शाह पर निशाना साधा है. राउत ने बीजेपी पर कई बड़े आरोप भी लगाए.
Sanjay Raut on Amit Shah: बिहार और पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं पर बीजेपी (यूबीटी) के नेता संजय राउत कहते हैं, ''यह बीजेपी की बनाई साजिश है. ये दंगे वहां हो रहे हैं जहां बीजेपी कमजोर है और जहां वह 2024 में हार सकती है'' संजय राउत ने PTI से कहा, 'ये गवर्नमेंट स्पोंसर्ड वायलेंस (government sponsored violence) है. देखिए पश्चिम बंगाल में ममता की सरकार है. महाराष्ट्र में किसकी सरकार है. हमारी सरकार नहीं है. ये भारतीय जनता पार्टी (BJP) की साजिश है, ये केंद्र से बनी हुई साजिश है. 2024 में बीजेपी जहां-जहां कमजोर है, जहां-जहां बीजेपी हार सकती है या हार रही है वहां ये दंगे हो रहे हैं.'
संजय राउत ने अमित शाह पर साधा निशाना
संजय राउत ने आगे कहा, 'बिहार में बीजेपी को डर है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का जो गठबंधन वो मजबूत गठबंधन है. पश्चिम बंगाल में ममता टक्कर दे रही हैं. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी जो शिवसेना (UBT) के साथ है वो टक्कर दे रही है, तो ये तीन राज्यों में आप दंगे कर रहे हैं. कर्नाटक में हो गए वहां चुनाव है. ये सरकार को शोभा नहीं देता है.
VIDEO | "This is a BJP-manufactured conspiracy. These riots are happening at places where BJP is weak and where it can lose in 2024," says Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut on incidents of violence in Bihar and West Bengal. pic.twitter.com/GkSGYbiFB2
— Press Trust of India (@PTI_News) April 4, 2023
देश के गृहमंत्री कल बोल रहे थे जब हमारी सरकार आएगी तो जो दंगे कर रहे हैं उनको उल्टा टांगेंगे. अभी भी आपकी सरकार केंद्र में है. आप देश के गृह मंत्री हैं. आप किसका इंतजार कर रहे हैं.' बता दें, संजय राउत ने कल भी बिहार और पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला था.
ये भी पढ़ें: Watch: मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों की दबंगई! कैब चालक की पिटाई का वायरल वीडियो आया सामने