Sanjay Raut on Amit Shah: बिहार और पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं पर बीजेपी (यूबीटी) के नेता संजय राउत कहते हैं, ''यह बीजेपी की बनाई साजिश है. ये दंगे वहां हो रहे हैं जहां बीजेपी कमजोर है और जहां वह 2024 में हार सकती है'' संजय राउत ने PTI से कहा, 'ये गवर्नमेंट स्पोंसर्ड वायलेंस (government sponsored violence) है. देखिए पश्चिम बंगाल में ममता की सरकार है. महाराष्ट्र में किसकी सरकार है. हमारी सरकार नहीं है. ये भारतीय जनता पार्टी (BJP) की साजिश है, ये केंद्र से बनी हुई साजिश है. 2024 में बीजेपी जहां-जहां कमजोर है, जहां-जहां बीजेपी हार सकती है या हार रही है वहां ये दंगे हो रहे हैं.'
संजय राउत ने अमित शाह पर साधा निशाना
संजय राउत ने आगे कहा, 'बिहार में बीजेपी को डर है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का जो गठबंधन वो मजबूत गठबंधन है. पश्चिम बंगाल में ममता टक्कर दे रही हैं. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी जो शिवसेना (UBT) के साथ है वो टक्कर दे रही है, तो ये तीन राज्यों में आप दंगे कर रहे हैं. कर्नाटक में हो गए वहां चुनाव है. ये सरकार को शोभा नहीं देता है.
देश के गृहमंत्री कल बोल रहे थे जब हमारी सरकार आएगी तो जो दंगे कर रहे हैं उनको उल्टा टांगेंगे. अभी भी आपकी सरकार केंद्र में है. आप देश के गृह मंत्री हैं. आप किसका इंतजार कर रहे हैं.' बता दें, संजय राउत ने कल भी बिहार और पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला था.
ये भी पढ़ें: Watch: मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों की दबंगई! कैब चालक की पिटाई का वायरल वीडियो आया सामने