Patra Chawl Scam: 'संजय राउत कभी भ्रष्टाचार नहीं करेंगे, BJP उनसे डरी हुई है', भाई सुनील राउत का बयान
Sanjay Raut News: कोर्ट ने शिवसेना सांसद संजय राउत की ईडी हिरासत को गुरुवार को आठ अगस्त तक बढ़ा दिया है.
Sanjay Raut ED Custody: शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत को कोर्ट ने आठ अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेज दिया. पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में संजय राउत की गिरफ्तारी हुई थी. हिरासत बढ़ाए जाने के बाद संजय राउत के भाई सुनील राउत का बयान आया है. सुनील राउत ने अपने भाई को बाल ठाकरे का सच्चा शिवसैनिक बताया और कहा कि वो कभी भ्रष्टाचार नहीं करेंगे.
सुनील राउत ने कहा, "हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. आज कोर्ट ने उन्हें (संजय राउत) 8 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. संजय राउत बालासाहेब ठाकरे के सच्चे शिवसैनिक हैं, वे कभी कोई भ्रष्टाचार नहीं करेंगे. बीजेपी उनसे डरी हुई है."
We have faith in judiciary. Today, Court has ordered to send him (Sanjay Raut) to ED custody till 8th August. Sanjay Raut is a true Shiv Sainik of Balasaheb Thackeray, he will never do any corruption. BJP is scared of him: Sunil Raut, Shiv Sena MP Sanjay Raut's brother pic.twitter.com/yfDThoxWrs
— ANI (@ANI) August 4, 2022
कोर्ट ने हिरासत अवधि बढ़ाते हुए कहा कि ईडी ने जांच में काफी प्रगति की है. केंद्रीय एजेंसी ने उपनगर गोरेगांव में पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं और उनकी पत्नी और कथित साथियों के संपत्ति से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में राउत को रविवार मध्यरात्रि को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने राउत को सोमवार को चार अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था.
हिरासत खत्म होने के बाद ईडी ने राउत को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) अदालत के न्यायाधीश एमजी देशपांडे के समक्ष पेश किया और आगे की जांच के लिए उनकी हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उनकी हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ा दी. प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले अदालत को बताया था कि शिवसेना सांसद और उनके परिवार को मुंबई में एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास परियोजना में कथित अनियमितताओं से हासिल एक करोड़ रुपये ‘अपराध से आय’ के रूप में प्राप्त हुए.