(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'हिम्मत है तो हरियाणा के चुनाव...', संजय राउत ने BJP पर बड़ा आरोप लगाते हुए गृह मंत्री अमित शाह को दी चुनौती
Sanjay Raut News: शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी पर आरोप लगाया कि यह लालबाग के राजा को महाराष्ट्र से गुजरात में शिफ्ट करने का भी प्रस्ताव दे सकते हैं.
Sanjay Raut Latest News: शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान उन्होंने एकबार फिर मुंबई महानगरपालिका चुनाव कराने की मांग करते हुए कहा कि हिम्मत है तो गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) हरियाणा के विधानसभा चुनाव के साथ मुंबई महानगरपालिका का चुनाव करा लें. राउत ने कहा कि आप मुंबई आ रहे हैं. 3 साल से मुंबई महानगरपालिका को लूटने के लिए अपने लोगों के हाथ में दे दिया है. यही तो सबसे बड़ा घोटाला है.
एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक राउत ने कहा, आपका मुंबई लूटो, पूणे लूटो, नागपुर लूटो, कोई कॉरपोरेशन नहीं. कोई प्रतिनिधि नहीं. कोई मेयर नहीं आएंगे. अपने दलाल लोग यहां मुंबई लूटकर आपको माल देंगे. यह चल रहा है.'' राउत ने आगे बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, '' यह लोग कुछ भी कर सकते हैं. लालबाग का राजा इतना बड़ा नाम है. लोग आते हैं. लालबाग का राजा भी गुजरात में लाने का प्रस्ताव दे देंगे. बहुत ही सोच समझ कर बोल रहा हूं यह अपने आप को महाराष्ट्र के दुश्मन मानते हैं.''
संजय राउत का आरोप- बीजेपी चुनाव आयोग पर दबाव बनाती है
शिवसेना-यूबीटी सांसद ने आगे दावा किया, '' बहुत से ऐसे राज्य हैं जो यह लोग लूटना चाहते हैं. गृह मंत्री अमित शाह का काम है सबको समान न्याय देना है. लेकिन, पार्टी तोड़ने, न्यायालय और चुनाव आयोग के ऊपर दबाव बनाने का काम देश के गृह मंत्री कर रहे हैं.''
अजित पवार को जो एजेंसी बोलती है वही कहते हैं- संजय राउत
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अजित पवार के बयान पर संजय राउत ने कहा, ''अभी यह पोपट बन गए हैं. सभी ने अपनी-अपनी-अपने एजेंसी बना ली है. शिंदे गुट में दो एजेंसी है. अजित पवार की एक एजेंसी है, जो उसकी एजेंसी बोलेगी उसके बाद वह बात करते हैं. अब आपको यह बोलना चाहिए. अभी आपको यह बोलना चाहिए. अभी आप यह कपड़ा पहनना चाहिए. यह चल रहा है महाराष्ट्र में या आपने भी देखा होगा.''
'मणिपुर जाने की हिम्मत दिखाएं अमित शाह'
वहीं मणिपुर मामले में संजय राउत ने कहा, ''मणिपुर में हमला हो रहा है. मणिपुर में आज भी महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है और देश के गृह मंत्री मुंबई में आकर मजे उड़ा रहे हैं. मणिपुर में जाओ. आप जम्मू कश्मीर में जाइए. मुंबई में आपका क्या काम है. आप मणिपुर में जाने की हिम्मत दिखाइए.''
य़े भी पढ़ें- 'मैंने अपनी गलती मान ली...', महाराष्ट्र चुनाव से पहले अजित पवार के बयान से मची खलबली