Maharashtra में किसे CM बनाएगी महायुति? संजय राउत के इस दावे से मची हलचल
Maharashtra News: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हो सका है. महायुति इस संदर्भ में आज बैठक करेगी. इससे पहले संजय राउत ने बड़ा दावा किया है
Maharashtra Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर अटकलों और कयासों का दौर जारी है. महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सोमवार (25 नवंबर) को अहम बैठक होनी है. इस बीच शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद और शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने बड़ा दावा किया है.
संजय राउत ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, "बहुमत इतना बड़ा है कि वे किसी को भी मुख्यमंत्री बना कर भेज सकते हैं. नरेंद्र मोदी और अमित शाह तय मुख्यमंत्री करेंगे. वे गुजरात के फायदे की बात करेंगे. वे बहुमत के ताकत पर किसी को भी मुख्यमंत्री बना सकते हैं. उन्होंने ऐसा मध्य प्रदेश और राजस्थान में कर के दिखाया है."
सांसद राउत ने कहा, "अगर मोदी जी देश के असली नेता होते तो ऐसा करने की उन्हें जरूरत नहीं पडती. पार्टी तोड़ने का काम नेहरू, इंदिरा और मनमोहन ने नहीं किया, ये वही करते हैं जो मन में भी कमजोर हैं और पार्टी में भी कमजौर हैं."
'हमें 400 से ज्यादा शिकायतें मिलीं'
संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में 400 से भी ज्यादा शिकायतें हमारे पास आई हैं हम उसपर चर्चा करेंगे. महाराष्ट्र का चुनाव बैलट पर लीजिए. अगर बैलट पर आप जीतते तब समझेंगे. बैलट पेपर में 145 में हम लीड पर हैं. शरद पवार जैसा नेता के पीछे महाराष्ट्र खड़ा था. ये सब जो खिचड़ी बनी है उसके लिए चंद्रचूड़ जिम्मेदार है.
ध्रुवीकरण को लेकर क्या कहा?
संजय राउत ने महाराष्ट्र चुनाव में ध्रुवीकरण को लेकर कहा, "ध्रुवीकरण की बात तो माननी पड़ेगी. यही उनकी सबसे बड़ी ताकत रही. मतों का ध्रुवीकरण वोटों का विभाजन चाहे जात धर्म या पार्टी तोड़कर विचारधारा के आधार पर पीएम मोदी की यही ताकत है. अगर पीएम मोदी देश के असली नेता होते तो यह काम करने की उनको जरूरत नहीं पड़ती यह गंदगी जो है राजनीति में लाई गई है. यह कीचड़ फैलने की जरूरत उसको नहीं पड़ती."
ये भी पढ़ें
'मेरी सभा हुई होती तो हार जाते तुम, थोड़े से...', रोहित पवार ने छुए पैर तो अजीत पवार ने भतीजे से कहा