Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी अभी से तेज है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाविकास अघाड़ी (MVA) की सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है.


उन्होंने कहा, ''लोकसभा चुनाव में हमने 31 सीटें जीती है. चार सीट हम बहुत ही कम मार्जिन से हारे हैं. विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यानि महाविकास अघाड़ी 280 सीटें जीतने जा रही हैं.'' महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. यहां साल के आखिरी में चुनाव होने वाले हैं.


महाराष्ट्र बजट पर संजय राउत ने क्या कहा?


संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार की तरफ से चुनाव पूर्व की गई घोषणाओं को लेकर कहा कि चुनाव से पहले जो बजट होता है, वो चुनावी प्रचार बजट होता है.


उन्होंने कहा, ''जो भी पैसा आवंटित होते हैं, वो चुनाव को ध्यान में रखकर किए जाते हैं. महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना और लाड़ला भाऊ योजना की घोषणा की गई है. ये वोट खरीदने का जरिया है. महाराष्ट्र अब वोट खरीदने की मशीन बंद हो गई है.''


लोकसभा चुनाव में किसे कितनी सीटें?


इंडिया गठबंधन (एमवीए) लोकसभा चुनाव में जीत से उत्साहित है. 48 सीटों में इंडिया गठबंधन को महाराष्ट्र में 30 सीटें मिली. इनमें कांग्रेस ने सबसे अधिक 13 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) 9 और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) 8 सीटों पर जीती. 


वहीं इसके मुकाबले बीजेपी को 9, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 7 और अजित पवार की एनसीपी को एक सीट पर जीत मिली. एक सीट पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया है.


शिवसेना और एनसीपी में टूट के बाद ये पहला बड़ा चुनाव था. अब विपक्षी गठबंधन को उम्मीद है कि वो अपना बेहतरीन प्रदर्शन बरकरार रखेगी. वहीं महायुति (बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना) का कहना है कि विपक्ष ने संविधाना को लेकर भ्रम फैलाया, विधानसभा चुनाव में ये संभव नहीं है. ऐसे में महायुति की बड़ी जीत होगी.


Maharashtra: इन युवाओं को नहीं मिलेगा 'लाडला भाई योजना' का फायदा, क्या हैं शर्तें?