महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किस पार्टी का साथ देंगे राज ठाकरे? संजय राउत ने किया बड़ा दावा
Sanjay Raut News: राज ठाकरे को लेकर संजय राउत ने कहा कि वह उन लोगों का साथ देते हैं जो महाराष्ट्र के खिलाफ हैं. संजय ने कहा कि राज ठाकरे पार्टी तोड़ने वालों के साथ खड़े हैं.
![महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किस पार्टी का साथ देंगे राज ठाकरे? संजय राउत ने किया बड़ा दावा Sanjay Raut Claim on Raj thackeray Alliance to Mahayuti or MVA in Maharashtra Election 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किस पार्टी का साथ देंगे राज ठाकरे? संजय राउत ने किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/b950c52685555c1b58dd970274127f421724564954359490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut on Raj Thackeray: शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने मनसे चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) को लेकर कहा कि उनकी दिशा ही स्पष्ट नहीं है. वह महाराष्ट्र की तरफ हैं या महाराष्ट्र के जो विरोधी हैं, उनकी तरफ है. दरअसल, राज ठाकरे ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि महाविकास अघाड़ी को लोकसभा चुनाव में जनता के समर्थन की वजह से वोट नहीं मिले बल्कि उसे मोदी-विरोधी और अमित-शाह विरोधी वोट मिले हैं. हालांकि राज ठाकरे लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा में महायुति के साथ गठबंधन करेंगे या नहीं इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हैं.
एएनआई से बातचीत में संजय राउत ने कहा, ''राज ठाकरे किस पार्टी के साथ है वह तो मोदी शाह के साथ रहे हैं. हमेशा जो महाराष्ट्र के दुश्मन हैं, वह उनके साथ रहे हैं हमेशा से जिसने बालासाहेब ठाकरे जी की पार्टी को तोड़ दिया. यह उस पार्टी के साथ हैं. आप उनकी बातों को इतनी गंभीरता से मत लीजिए अब वह उनकी बातों की गंभीरता खत्म हो गई है.
राज ठाकरे को कुछ कहने का अधिकार नहीं- संजय राउत
राउत ने कहा, ''अगर राज ठाकरे कहते हैं हमारे जमाने में यह हो गया तुम्हारे जमाने में यह हो गया, यह बात करने का उनका अधिकार नहीं है सबसे पहले क्योंकि उनकी दिशा ही स्पष्ट नहीं है वह महाराष्ट्र की तरफ है या महाराष्ट्र के जो विरोधी है उनकी तरफ है. उनकी भूमिका जो महाराष्ट्र पर हमले करते हैं महाराष्ट्र तोड़ने की साजिश करते हैं, उनका साथ देने का काम महाराष्ट्र में राज ठाकरे जी ने किया है. उनके ऊपर में ज्यादा बात नहीं करूंगा.''
राज ठाकरे ने बताया, एमवीए को महाराष्ट्र में क्यों मिले वोट?
राज ठाकरे ने शनिवार को यह दावा भी किया था कि उद्धव ठाकरे और शऱद पवार के नेतृत्व वाली पार्टियों को विधानसभा चुनाव में एंटी-इन्कंबेंसी वोट नहीं मिलेंगे. राज ठाकरे ने कहा, ''दलितों और मुसलमानों का एक बड़ा वोट बीजेपी के खिलाफ गया है. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ यह वोट उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस को गया है. यह महाविकास अघाड़ी के लिए नहीं था. यह लहर अब चली गई.''
ये भी पढ़ें- मुंबई: बोरी में बंद मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझी, पति-देवर ने मिलकर उतारा था मौत के घाट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)