Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की शिंदे-BJP सरकार पर संजय राउत का बड़ा दावा, कहा- डेथ वारंट जारी, 15 दिन में...
Maharashtra Politics: संजय राउत ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि इस सरकार का 'डेथ वारंट' जारी हो चुका है. सब अपना-अपना गणित पेश कर रहे हैं, लेकिन हम नतीजे का इंतजार कर रहे हैं.
Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे रविवार को जलगांव (Jalgaon) जिले के पचोरा में जनसभा करेंगे. इस बीच ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा बयान दिया है. संजय राउत ने दावा किया है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिंदे-फडणवीस (Eknath Shinde-Devendra Fadnavis) सरकार अगले 15 दिनों में गिर जाएगी. राउत ने कहा है कि इस सरकार का 'डेथ वारंट' जारी हो चुका है. राउत के इस दावे से एक बार फिर राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है.
संजय राउत ने क्या कहा?
इस बीच संजय राउत ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि सब अपना-अपना गणित पेश कर रहे हैं. लेकिन हम नतीजे का इंतजार कर रहे हैं. राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके 40 लोगों की फिलहाल जो हुकूमत है, वह अगले 15 से 20 दिनों में गिर जाएगी. मैंने एक बार कहा था कि फरवरी तक सरकार गिर जाएगी. लेकिन कोर्ट का फैसला देर से आ रहा है. लेकिन यह सरकार टिकने वाली नहीं है, इस सरकार का 'डेथ वारंट' जारी हो चुका है. राउत ने कहा है कि अब यह तय हो गया है कि कौन और कब हस्ताक्षर करेगा. दीगर है कि राउत का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार को लेकर अटकलों का दौर जारी है. हालांकि उन्होंने अपनी ओर से सफाई दे दी है कि वह एनसीपी में ही रहेंगे.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हा सबकी निगाहें
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र की सत्ता संघर्ष की सुनवाई 16 मार्च को पूरी होने के बाद मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति क्या रुख लेगी इसके लेकर पक्ष-विपक्ष समेत सभी की निगाहें नतीजों पर सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई है. गौरतलब है कि इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एमआर शाह, कृष्ण मुरारी, हिमा कोहली और पीएस नरसिम्हा की पांच सदस्यीय पीठ में हुई है. माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बाद सूबे की राजनीति में कोई बड़ा भूचाल आ सकता है.