Maharashtra Politics: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) कैबिनेट में बदलाव को लेकर बड़ा दावा किया है. हालांकि उनके दावे को सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना ने खारिज कर दिया है. दरअसल, संजय राउत का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से शिवसेना (Shivsena) के चार प्रमुख मंत्रियों को हटाने को कहा है.


संजय राउत ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि राज्य में लंबे समय से अपेक्षित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजनीतिक ‘विस्फोट’ होगा. उन्होंने कहा, 'अमित शाह ने कैबिनेट में बदलाव के लिए मुख्यमंत्री को कुछ निर्देश दिए हैं.' संजय राउत ने दावा किया कि 'अमित शाह ने निर्देश दिया है कि कैबिनेट विस्तार होने पर 'शिंदे गुट के प्रमुख चार मंत्रियों को हटा दिया जाए...मुझे ऐसी जानकारी मिली है.' उधर, सत्तारूढ़ शिवसेना का कहना है कि संजय राउत बेवजह दूसरों के मामले में दखल दे रहे हैं. 


फिलहाल 19 मंत्रियों से चल रही महाराष्ट्र सरकार
पिछले 11 महीनों से एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में अपने 19 सहयोगियों के साथ मिलकर राज्य चला रहे हैं. अब जल्द ही इस मंत्रीमंडल का विस्तार होने जा रहा है.  सूत्रों के मुताबिक  राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार छोटा होगा. शिंदे-फडणवीस को दिल्ली से ही इस तरह के ऑर्डर दिए गए हैं. कैबिनेट विस्तार में बीजेपी के छह और शिवसेना के चार सदस्यों को सीटें मिल सकती है.


बीजेपी के चार कैबिनेट मंत्री और उनमें से दो के राज्य मंत्री बनाए जाने की संभावना है और शिवसेना से दो कैबिनेट मंत्री और दो राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं. हालांकि ऐसा  दावा भी किया जा रहा है कि बाकी के 13 खाली मंत्री पद अक्टूबर-नवंबर के बीच भरे जा सकते हैं. बता दें कि शिवसेना के एक नए धड़े की शुरुआत के बाद पिछले साल महाराष्ट्र में जून महीने में शिंदे-फडणवीस सरकार बनी थी.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: जान से मारने की धमकी मिलने पर बोले शरद पवार- 'मुझे पुलिस की क्षमताओं पर पूरा भरोसा, इसलिए...'