Chhatrapati Shivaji Maharaj Statue Collapse: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने की घटना पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. विपक्ष लगातार पीएम मोदी और बीजेपी को घेर रहा है. इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने भी मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हर चीज के पीछे देवेन्द्र फडणवीस ही मास्टरमाइंड हैं और महाराष्ट्र में यही समस्या है. ये बात पूरा देश और पीएम मोदी जानते हैं, यही वजह है कि उन्हें माफी मांगनी पड़ी है. लेकिन सवाल ये है कि क्या सिर्फ माफी मांग लेने से मामला सुलझ जाएगा?


संजय राउत ने आगे कहा कि केवल सात महीने में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढह गई, तो क्या हम चुप रहें? हम आज शिवाजी महाराज के सम्मान में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं. राउत ने कहा देवेन्द्र फडणवीस आप महाराष्ट्र के खलनायक हैं.


MVA के विरोध पर देवेन्द्र फडणवीस की भी आई प्रतिक्रिया
छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की घटना पर MVA के द्वारा विरोध मार्च निकाले जाने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये जो आज आंदोलन हो रहा है पूरे तरीके से राजनीतिक आंदोलन है इन्होंने कभी भी छत्रपति शिवाजी महाराज का सम्मान नहीं किया. आप मुझे पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी का लाल किले से एक भी भाषण दिखाइए जिसमें उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का उल्लेख किया हो. पंडित नेहरू तो अपनी 'भारत की खोज' किताब में तो छत्रपति महाराज का अपमान किया. क्या उसकी माफी कांग्रेस पार्टी और महा विकास अघाड़ी मांगेगी?


उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार में कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तब छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला बुलडोजर से हटाया गया, क्या कांग्रेस उसकी माफी मांगेगी. कर्नाटक में उनके कार्याध्यक्ष ने छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला हटवा दिया क्या कांग्रेस उसकी माफी मांगेगी.


यह भी पढ़ें: MVA के 'जूते मारो' आंदोलन को बीच में रोकने की तैयारी, बिना पुलिस अनुमति के निकाला जाएगा मार्च