महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ने एकनाथ शिंदे को झटका देगी MVA? संजय राउत का बड़ा दावा, 'ये उधार की सत्ता...'
Sanjay Raut on NDA Government: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी पूरी तरह से तैयार है. इस बीच उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने अभी से ही जीत का बड़ा दावा किया है.
Sanjay Raut on Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में कुछ महीने बाद विधानसभा का चुनाव होना है. इसे लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) ने अपनी कमर कस ली है. इस बीच शिवसेना (UBT) सांसद ने अभी से ही जीत का दावा कर दिया है.
संजय राउत ने कहा, "महाराष्ट्र में जब तक सरकार नहीं बनाएंगे हमारी आत्मा भटकती रहेगी. शिवसेना (UBT), कांग्रेस, एनसीपी तीनों मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगे और सरकार बनाएंगे. अब तो एनडीए की सरकार है, अब हम सवाल पीएम मोदी से नहीं चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से सवाल पूछेगें. ये पीएम मोदी की उधार की सत्ता है. जब तक दोनों की मेहरबानी रहेगी नरेंद्र मोदी सत्ता में रहेगें."
राउत ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, "मोदी ने पहले ही स्पष्ट किया है कि मुसलमान को नहीं लायेगें. उनको लगता है कि मुसलमानों ने वोट नहीं दिया है तो मंत्री नहीं बना. ये लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ है. अगर पीएम मोदी ने अपने कोटे से मुस्लिम मंत्री नहीं बनाया है तो नायडू और नीतीश जी से सवाल पूछेगें कि आपको अपने कोटे से बनाना चाहिए था, क्या आप भी दबाव में आ गए."
राउत ने NDA दलों को लेकर कहा कि, "मैं सवाल पूछूंगा कि नायडू और सीएम नीतीश कुमार को कौन सा बड़ा मंत्रालय मिला. चिराग पासवान को क्या मिला, जीतनराम मांझी को क्या मिला, कौन सा बड़ा मंत्रालय मिला? चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP के 18 सांसद हैं और नीतीश के 12-14 सांसद हैं. जब इनको कुछ न मिला तो उनको (अजित पवार को) क्या मिलेगा."
शिवसेना (UBT) प्रवक्ता ने मोदी सरकार 3.0 में मंत्रालय के बंटवारे को लेकर भी बड़ा सवाल पूछा है. राउत ने कहा, "कुमारस्वामी को मोस्ट रिजेक्टिड मंत्रालय मिला है. किसी को कुछ नहीं मिला... सारा मंत्रालय बीजेपी ने अपने में ही बांट लिया. ये सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी. बीजेपी के लोग दूसरों से बहुत डरते हैं. सीबीआई, आईटी, ईडी आदि को निकल दो ये इनकी आत्मा है, अगर इसको निकाल दो तो ये कुछ नहीं हैं. इन एजेंसियों को एक तरफ करो और हमारे सामने मैदान में आओ तो एक मिनट भी नहीं टिकेगें. इस एजेसिंयों के अलावा क्या है आपके पास, बहुत डरपोक लोग हैं ये."