Maharashtra Politics: 'अजित पवार को धूल चटा देगा शरद गुट', लोकसभा चुनाव से पहले संजय राउत का बड़ा दावा
Sanjay Raut News: संजय राउत ने कहा कि साल 2024 में राज्य की राजनीति शरद पवार और उद्धव ठाकरे के इर्द-गिर्द ही घूमेगी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सभी पांच चुनावी राज्यों में जीत हासिल करेगी.
![Maharashtra Politics: 'अजित पवार को धूल चटा देगा शरद गुट', लोकसभा चुनाव से पहले संजय राउत का बड़ा दावा Sanjay Raut Claims Sharad Pawar Uddhav Thackeray Shiv Sena UBT NCP Ajit Pawar Lok Sabha Election 2024 Maharashtra Politics: 'अजित पवार को धूल चटा देगा शरद गुट', लोकसभा चुनाव से पहले संजय राउत का बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/3215c1dc1641c62bcd426a73f3ac26b91700097012448658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut Claims About Lok Sabha Election 2024: शिवसेना (Shi Sena UBT) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) महाराष्ट्र (Maharashtra) के प्रमुख नेता हैं और राज्य की राजनीति उनके ही इर्द-गिर्द घूमेगी. राउत ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का शरद पवार नीत गुट 2024 के लोकसभा चुनावों में उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) की अगुवाई वाले बागी समूह को पराजित कर देगा.
राउत ने पत्रकारों से कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि शरद पवार और (उनके भतीजे) अजित पवार (जुलाई में पार्टी में विभाजन के बाद) एक साथ दिख रहे हैं. 2024 में शरद पवार गुट अजित पवार को धूल चटा देगा. राज्य की राजनीति शरद पवार और उद्धव ठाकरे के इर्द-गिर्द ही घूमेगी.” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस उन सभी पांच राज्यों में जीत हासिल करेगी जहां नवंबर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं (जिनमें से मिजोरम में मतदान हो चुका है).
राहुल गांधी से डरती है बीजेपी
उन्होंने कहा कि यह 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार करेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को मध्य प्रदेश की एक चुनावी रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 'मूर्खों का सरदार' कहे जाने के बारे में पूछे जाने पर, राउत ने कहा कि यह केरल से लोकसभा सदस्य से बीजेपी के डर को दर्शाता है.
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, “जो लोग राहुल गांधी को 'मूर्खों का सरदार' कहते हैं, उन्हें एहसास हो गया है कि राजनीतिक हवा किस तरफ बह रही है. अगर राहुल गांधी 'मूर्खों का सरदार' हैं, तो आप उनके बारे में क्यों बात करते हैं? अगर आप दिन-रात उनकी आलोचना कर रहे हैं, तो यह राहुल से बीजेपी के डर को दर्शाता है.‘' राउत ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे दिवाली के बाद राज्यव्यापी दौरे पर निकलेंगे.
Maharashtra: भाई अजित पवार के घर बारामती पहुंचीं सुप्रिया सुले, परिवार साथ मनाया 'भाऊ बीज'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)