Maharashtra Politics: संजय राउत ने औरंगजेब से की पीएम मोदी की तुलना, बीजेपी का पलटवार, कहा- 'देश की जनता देगी...'
Sanjay Raut on PM Modi: उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है. राउत ने पीएम मोदी की तुलना औरंगजेब से की है. इसपर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
Shiv Sena UBT on PM Modi: शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से की, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के लोग प्रधानमंत्री पर ऐसे हमलों का करारा जवाब देंगे. महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र के बुलढाणा में एक रैली में राउत ने कहा कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र में पैदा हुए थे जबकि औरंगजेब वर्तमान गुजरात में पैदा हुआ था.
राउत ने कहा, ‘‘(गुजरात में) दाहोद नामक एक जगह है जहां मोदी पैदा हुए. औरंगजेब भी वहीं पैदा हुआ था. इसलिए यह औरंगेजेबी प्रवृति गुजरात और दिल्ली से महाराष्ट्र की ओर और शिवसेना और हमारे आत्मसम्मान के खिलाफ बढ़ रही है. यह मत कहिए कि मोदी आये हैं, कहिए कि औरंगजेब आया है. हम उन्हें दफन कर देंगे.’’ राउत पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने नयी दिल्ली में कहा कि शिवसेना उन लोगों के साथ खड़ी हो गयी जिन्होंने औरंगजेब का यशोगान किया है. उन्होंने कहा, ‘‘ देश के लोग ऐसे सभी हमलों का प्रभावी तरीके से जवाब देंगे.’’
क्या बोले संजय राउत?
राउत ने कहा, 'कल के सभा में जहां छत्रपति शिवाजी महाराज की माता राजमाता जिजाऊ का जन्म हुआ वहां हमारी सभा हुई, वहां हमने कहा कि महाराष्ट्र के ऊपर कुछ लोग दिल्ली से आक्रमण करना चाहते हैं. गुजरात से आक्रमण करना चाहते हैं लेकिन महाराष्ट्र ने जिस तरीके से औरंगजेब का आक्रमण खत्म कर दिया, औरंगजेब को महाराष्ट्र में फिर उनकी कब्र बनाई गई. इस तरह से आक्रमण हम खत्म करेंगे. यहां औरंगजेब का एटीट्यूड नहीं चलेगा तो यहां मोदी जी कहां से आए.'
राउत ने आगे कहा, 'मोदी जी को कोई एब्यूज नहीं कर रहा है मोदी जी का पुराना धंधा है. अपने विरोधियों को एब्यूज करो बदनामी करो. प्रधानमंत्री है देश के हमारे आदरणीय हैं. हमारे पास ईडी और सीबीआई नहीं है सर काटने के लिए. दो हथियार आपके पास है. दो तलवार आपके पास है. जब चाहे किसी का भी आप सर उड़ा सकते हो. जेल में डाल सकते हो. हमारी सरकार आएगी तो हम इस प्रकार की बदले की राजनीति नहीं करेंगे.'
ये भी पढ़ें: Mumbai Police: मुंबई में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, कार से 72 लाख रुपये नकद जब्त