PM Modi Mumbai Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "...जब चुनाव की घोषणा होती है तो कोई प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं रहता है... उनके (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के चुनाव प्रचार में जो कुछ भी खर्च हो रहा है वो बीजेपी के खाते में जाना चाहिए... आप (पीएम मोदी) मुंबई में 10 सभा कर लीजिए या 50 सभा कर लीजिए. मुंबई की जनता ने तय किया है कि इस बार बीजेपी मुंबई से तड़ीपार है... "
संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना कॉमेडियन एक्टर जॉनी लीवर से की है. उद्धव गुट के सांसद राउत ने कहा, "ये गुजरात के लीवर हैं, जो हमारा मनोरंजन कर रहे हैं". संजय राउत ने आगे कहा, "देश में बीजेपी तो तड़ीपार होगी ही लेकिन मुंबई से सबसे पहले बीजेपी तड़ीपार होगी. बीजेपी की मुंबई को लूटने की मंशा कभी सफल नहीं होने वाली है. अब हम महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर कोई चर्चा नहीं करेंगे अब चर्चा करनी ही होगी तो हम चर्चा विधानसभा चुनाव की करेंगे या तो 2029 चुनाव की करेंगे."
सांसद राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है ,और जुमलेबाज पार्टी है. हर रोज बीजेपी में पांच से भी ज्यादा सबसे भ्रष्ट लोग शामिल हो रहे हैं. जनता को गुमराह करने का काम बीजेपी करती है."
यहां बता दें, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई दौरे पर आये हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान आरबीआई के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी एक सभा को भी संबोधित करेंगे. 90 साल पहले ही आरबीआई (RBI) की स्थापना हुई थी. अब वह अपने 91वें साल में प्रवेश करने जा रहा है.