सचिन वाजे के दावे पर संजय राउत का BJP पर हमला, 'अब इनको आतंकियों का सहारा लेकर...'
Maharashtra Politics: अनिल देशमुख को लेकर सचिन वाजे के एक बयान के बाद विपक्ष गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल पूछ रहा है. विपक्ष का कहना है कि वाजे बीजेपी प्रवक्ता बनकर बयान दे रहे हैं.
Maharashtra News: निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (Sachin Waje) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर पीए के माध्यम से पैसा लेने के आरोप लगाए हैं. इसको लेकर शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की प्रतिक्रिया आई है. संजय राउत ने कहा कि जो एंटीलिया बम कांड का आरोपी है वह बीजेपी का प्रवक्ता बनकर इस तरह की बात कर रहा है.
संजय राउत ने कहा, ''एंटीलिया में बम रखा गया था, जिलेटिन रखा गया था. उसके बाद एक व्यक्ति की हत्या हो गई. उसमें वह आरोपी हैं. एटीएस और सीबीआई के पास केस है. जो आरोपी बीजेपी का प्रवक्ता बनकर, फडणवीस जी का प्रवक्ता बनकर बात कर रहा है. उन्होंने इस तरह महाराष्ट्र की राजनीति का स्तर गिरा दिया है. अनिल देशमुख पूर्व मंत्री हैं. उन्हें कहने का अधिकार है लेकिन उनपर दबाव डालने के लिए आपको एक आतंकी की मदद लेनी पड़ी. यह बीजेपी की विफलता है. वे मानसिक रूप से चुनाव हार गए हैं.''
#WATCH | On allegations against NCP-SCP leader Anil Deshmukh, by Sachin Waze, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, " ...An accused (in 2021 Antilia bomb scare) is speaking like a BJP worker...this way they have brought down the level of Maharashtra politics...Anil Deshmukh… pic.twitter.com/tsxIWGgOPP
— ANI (@ANI) August 3, 2024
फडणवीस से राउत ने की यह मांग
संजय राउत ने कहा, ''अनिल देशमुख इस राज्य के गृह मंत्री थे. वह सात बार के विधायक हैं और एक पार्टी के नेता है. उनको फंसाया गया. वह बोल सकते हैं लेकिन जवाब देने के लिए आपको एक आतंकी का सहारा लेना पड़ रहा है. यह आपकी हार है. गृह मंत्री फडणवीस का कर्तव्य है कि सामने आए और कहें लोगों से कि एक आतंकी के राजनीतिक बयान पर विश्वास ना रखो, यह उनकी जिम्मेदारी है.''
गुंडों का सहारा ले रही बीजेपी- राउत
राउत ने कहा कि बीजेपी मन से भी हार गई है और मैदान में भी हारेगी. इसलिए गुंडों का सहारा ले रही है. मंत्रालय का फ्लोर जहां सीएम और गृह मंत्री बैठते हैं. वहां से गुडों की टोलियां चला रही हैं. जो जेल में हैं उनका इस्तेमाल हो रहा है. उनके लोग जेल में जा रहे हैं. इसी केस के एक और आरोपी सीएम शिंदे के साथ है और शिंदे की पार्टी से चुनाव लड़ रहा है. यह खेल माहाराष्ट्र में चल रहा है.
य़े भी पढे़ं- सचिन वाजे ने अनिल देशमुख पर लगाया PA के जरिए पैसे लेने का आरोप, देवेंद्र फडणवीस को लेकर कही ये बात