Pune Porsche Accident: पुणे कार एक्सीडेंट केस में आरोपी को मिली जमानत पर बोले संजय राउत- 'वह नशे में था, लेकिन...'
Pune Porsche Accident News in Hindi: पुणे में एक लग्जरी कार (पोर्शे) से एक्सीडेंट के बाद दो लोगों की मौत हो गई थी. आरोपी को जमानत मिलने पर अब उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने सवाल खड़े किए हैं.
![Pune Porsche Accident: पुणे कार एक्सीडेंट केस में आरोपी को मिली जमानत पर बोले संजय राउत- 'वह नशे में था, लेकिन...' Sanjay Raut Demand Police Commissioner suspended in Pune Porsche Accident Case Pune Porsche Accident: पुणे कार एक्सीडेंट केस में आरोपी को मिली जमानत पर बोले संजय राउत- 'वह नशे में था, लेकिन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/5a09281ebda11a7f22257ded8b118f7e1716269914892359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pune Porsche Car Road Accident: पुणे में एक लग्जरी कार की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन कुछ ही घंटे बाद आरोपी को कुछ शर्तों पर जमानत मिल गई. इसपर अब उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कई सवाल खड़े किए हैं.
पुणे पोर्शे कार हादसे पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का कहना है, "पुलिस कमिश्नर को निलंबित किया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने आरोपियों को बचाने की कोशिश की है." एक युवा कपल की हत्या कर दी गई और आरोपी को 2 घंटे के भीतर जमानत दे दी गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह नशे में था, लेकिन उनकी मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव थी. आरोपी की मदद कौन कर रहा है? ये पुलिस कमिश्नर कौन है? उन्हें हटाया जाना चाहिए नहीं तो पुणे की जनता सड़कों पर आ जायेगी.''
#WATCH | On the Pune car accident, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says "Police Commissioner should be suspended. He tried to protect the accused. A young couple was killed and the accused was granted bail within 2 hours. In the video, it can be seen that he was drunk, but his… pic.twitter.com/jiVZEq60ep
— ANI (@ANI) May 21, 2024
पुणे सीपी अमितेश कुमार ने बताया कि पुणे सिटी पुलिस ने बार मालिक और बार मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने दुर्घटना की रात नाबालिग आरोपी को शराब परोसी थी.
कहां और कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा पुणे के कल्याणी नगर इलाके में रविवार सुबह तड़के हुआ. पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, 17 वर्षीय लड़का एक लक्जरी पॉर्श चला रहा था. तेज रफ्तार कार एक मोटरसाइकिल से टकरा गई जिससे अनीस अवधिया और अश्विनी कोष्टा की तुरंत मौत हो गई. सीसीटीवी में कैद हुई दुर्घटना से पता चला कि कार एक संकरी गली में 200 किमी प्रति घंटे की अनुमानित गति से चल रही थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)