Sanjay Raut On Champai Soren: शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की घोषणा करने की मांग की है. उन्होंने झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम के नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर जवाब देते हुए यह मांग की है. राउत ने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को परेशान करने की कोशिश चल रही है. 


संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में रविवार को कहा, ''आपने देखा होगा कि झारखंड में क्या हो रहा है और क्या होने जा रहा है. वहां हेमंत सोरेन को तकलीफ में लाने की कोशिश फिर से हो रही है. उनकी सरकार मजबूत सरकार है. इसमें से कुछ लोगों को तोड़ने की कोशिश हो रही है. इसलिए चुनाव घोषित कर देते तो आचार संहिता से थोड़ा फर्क पड़ता."


त्रिकुट को खेला के लिए चाहिए टाइम, संजय राउत का तंज
राउत ने कहा, ''महाराष्ट्र में जो लोग बैठे हैं जो त्रिकुट (सीएम और डिप्टी सीएम) हैं, उनको और खेला करने के लिए टाइम चाहिए. सरकारी तिजोरी खाली करने के लिए समय चाहिए.'' संजय राउत ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा, ''आप वन नेशनल एक इलेक्शन की बात करते हैं और आप चार राज्य के चुनाव एकसाथ नहीं करा सकते हैं.''






चुनाव से पहले राज्यों में हो रहा दलबदल
चुनाव आयोग ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा की है. जबकि महाराष्ट्र और झारखंड में भी इसी साल चुनाव होने हैं जिसकी तारीखों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. उधर, चुनाव से पहले ही दलबदल शुरू हो गया है. महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना, शिवसेना-यूबीटी, बीजेपी, कांग्रेस और एनसीपी-एसपी के नेताओं को पाला बदलते हुए देखा गया है. 


उधर, झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन को लेकर खबर है कि वह आज यानी 18 अगस्त को दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं और केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. सोरेन के संपर्क में जेएमएम के कुछ और विधायक भी हैं.


ये भी पढे़ं- छत्रपति संभाजीनगर में मिड डे मील खाने से 181 स्कूली छात्रों की तबीयत बिगड़ी, 9 की हालत नाजुक