'बैलेट पेपर से हो चुनाव, BJP दिखाए हिम्मत', सांसद संजय राउत बोले- 'EVM को हम लोकतंत्र...'
Sanjay Raut Demand Ballot Paper Elections: उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने EVM पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पूछा कि, "बीजेपी को EVM से इतना प्यार क्यों है."
!['बैलेट पेपर से हो चुनाव, BJP दिखाए हिम्मत', सांसद संजय राउत बोले- 'EVM को हम लोकतंत्र...' Sanjay Raut demands elections through ballot paper Accusations on BJP regarding EVM 'बैलेट पेपर से हो चुनाव, BJP दिखाए हिम्मत', सांसद संजय राउत बोले- 'EVM को हम लोकतंत्र...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/e84ba80748a77ad5786aa3ea1a493e3e1712044043660359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut on EVM: उद्धव गुट के संसद संजय राउत ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने EVM को लेकर भी कई सवाल उठाए. संजय राउत ने कहा, "EVM को हम लोकतंत्र नहीं मानते. इसमें हमको पता नहीं चलता की हमने किसको वोट दिया है. बैलेट पेपर में हमको पता रहता था की हमने किसे वोट दिया है. हमने कहा था की बैलेट पेपर से चुनाव हो लेकिन बीजेपी हमारी बात नहीं सुनती. कई बड़े देशों में बैलेट पेपर से चुनाव होते हैं."
संजय राउत ने आगे कहा, "बीजेपी एक बार बैलेट पेपर से चुनाव करने की हिम्मत तो दिखाए. बीजेपी को EVM से इतना प्यार क्यों है, क्या कोई घोटाला है. EVM के माध्यम से क्या कोई घोटाला करना चाहती है बीजेपी."
कुछ महीने पहले भी सांसद राउत ने EVM पर सवाल उठाए थे. पिछले साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा था. शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा था एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की जीत लोगों के समर्थन को नहीं बल्कि 'ईवीएम जनादेश' को दर्शाती है.
यहां बता दें पिछले साल तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी में बड़ी जीत दर्ज की थी. संजय राउत ने अपने एक बयान में कहा था, “चुनाव परिणाम अप्रत्याशित और आश्चर्यजनक हैं लेकिन हम लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं. जब जनादेश आपकी पार्टी के खिलाफ जाता है तो उसे स्वीकार करना पड़ता है. बहरहाल, मध्य प्रदेश के नतीजे हमारे लिए चौंकाने वाले ही नहीं शोकिंग हैं. चार में से तीन राज्यों के चुनाव नतीजों को ईवीएम जनादेश के रूप में माना जाना चाहिए और इसे उसी तरह से स्वीकार किया जाना चाहिए.”
उस वक्त भी संजय राउत ने यही बयान दोहराया था. उन्होंने कहा था, ''मैं उन्हें (बीजेपी को) मतपत्र से चुनाव कराने की चुनौती देता हूं और हम परिणाम देखेंगे.''
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: शरद पवार गुट की जीत सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं पृथ्वीराज चव्हाण, क्या बनेगी बात?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)