Maharashtra Politics: अगर भविष्य में बीजेपी साथ आना चाहे तो? संजय राउत बोले- 'हमें या उनको हमारे दरवाजे पर...'
Sanjay Raut Exclusive Interview: शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा, 'बीजेपी ने बदले की राजनीति की है और हम उनके दरवाजे पर नहीं जाएंगे, और उनको भी नहीं आने देंगे.'
Sanjay Raut: ABP News के खास प्रोग्राम प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत (Sanjay Raut) ने आगे की राजनीति को लेकर कई सारे दावे और खुलासे किए हैं. 2024 में प्रधानमंत्री पद को लेकर चल रही विपक्षी राजनीति पर भी राउत ने नीतीश कुमार और ममता बनर्जी को लेकर भी सवालों का जवाब दिया है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को लेकर पार्टी का रुख साफ किया और बेबाकी से सभी सवालों का जवाब दिया.
क्या आप बीजेपी से वापस हाथ मिलाएंगे?
बीजेपी के साथ वापस हाथ मिलाने को लेकर राउत ने कहा कि 'बीजेपी के साथ मामला खत्म है. ये हमारी तरफ से नहीं उनकी तरफ से हुआ है तो हमको भी स्वाभिमान है. हम वापस उनके दरवाजे पर नहीं जाएंगे और ना ही उनको हमारे दरवाजे पर आने देंगे. जो होगा देखा जाएगा. बीजेपी बदले की राजनीति कर रही है. बीजेपी ने जिस तरह से हमारी पार्टी को तोड़ा वो हम मानते हैं. लेकिन जिस तरह से हमारी पार्टी का नाम और चुनावी निशान भी छीन लिया ये तो बदले की भावना से किया गया है. इतना बदला लेना चाहते हो और क्यों?'
#ABPPressConference | बीजेपी के लोगों ने मेरी पार्टी और मेरा चुनाव चिन्ह छीन लिया है : संजय
— ABP News (@ABPNews) April 27, 2023
देखिए, शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता @rautsanjay61 का बेबाक इंटरव्यू@dibang के साथ https://t.co/smwhXUROiK#Maharashtra #SanjayRaut #Politics #MVA #MaharashtraPolitics pic.twitter.com/6PV4G4f492
संजय राउत ने बताई बीजेपी से गुस्से की वजह
जब संजय राउत से पूछा गया कि क्या आपकी नाराजगी आपको और गठबंधन सरकार के बड़े नेताओं को जेल भेजने को लेकर भी है? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'बिल्कुल है! जिस प्रकार मुझे, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं पर झूठी कार्रवाई कर रहे हैं. आप पार्टी बदलो, चुप बैठो नहीं तो जेल जाओ वाली राजनीति कर रही है बीजेपी.'
प्रधानमंत्री कौन ज्यादा अच्छा हो सकता है?
2024 को में विपक्ष का प्रधानमंत्री कौन होगा नीतीश कुमार और ममता बैनर्जी? इस सवाल के जवाब में राउत ने दोनों को ही प्रधानमंत्री के लिए योग्य बताया. राउत ने कहा, मैं कोई नाम नहीं लूंगा. क्योंकि अभी तक कोई नाम तय नहीं हुआ है. वहीं MVA के साहियोगी दल कांग्रेस और एनसीपी को लेकर कहा कि दोनों हमारे करीब हैं. संजय राउत के बातों से जाहिर होता है बीजेपी और शिवसेना के रास्ते बहुत अलग हो चूके हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: अगर MVA की सरकार बनी तो CM अजित पवार या उद्धव ठाकरे? संजय राउत ने दिया ये जवाब