Maharashtra Politics: अजित पवार में मुख्यमंत्री बनने की क्षमता है और वे मुख्यमंत्री बन सकते हैं. ये बात एबीपी न्यूज़ से शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता और राज्यसभा के सदस्य संजय राउत ने कही. उन्होंने कहा कि अजित पवार में मुख्यमंत्री बनने की पूरी क्षमता है. चार बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम रहे हैं. विपक्ष के नेता के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं. एक परिवार की विरासत उसने पास है, काफी अनुभव भी है. मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकते ? बन सकते हैं.


दरअसल, संजय राउत एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम 'प्रेस कॉन्फ्रेंस' में मेहमान बनकर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के अपने अंदाज में जवाब दिए. उनसे सवाल किया गया था कि क्या ऐसी संभावना लगती है कि आनेवाले समय में आप लोग अजित पवार को महा विकास अगाडी (एमवीए ) में उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करेंगे क्योंकि उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री बनने से मन भर गया है. 


एनसीपी नेता संजय राउत ने कहा कि सवाल मन भरने का नहीं है. महा विकास अगाडी में हमसब एक साथ बैठते हैं. सरकार बनाने का प्रस्ताव आ जाएगा तो चर्चा हो जाएगी. हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनना है और बनना पड़ेगा. 


नोकझोंक के बारे में राउत ने कहा- अजित पवार हमारे दोस्त हैं 


संजय राउत से पिछले दिनों अजित पवार के साथ हुई नोकझोंक पर कहा कि अजित पवार हमारे दोस्त हैं. उन्होंने एक दिन पहले भी उनके साथ डिनर किया है. यह कहने पर कि अजित पवार ने एक तरह से कहा कि 'हमारे अंगने में मत आओ' तो इसके जवाब में राउत ने कहा कि ये निर्णय तो शरद पवार लेंगे. हो सकता है उनके मन में गुस्सा रहा हो और उन्होंने निकाल दिया हो, वैसे अजित पवार हमारे दोस्त हैं.


ये भी पढ़ें: -Maharashtra Politics: अगर भविष्य में बीजेपी साथ आना चाहे तो? संजय राउत बोले- 'हमें या उनको हमारे दरवाजे पर...'