Maharashtra News: शिवशेना (Shiv Sena) उद्धव ठाकरे  गुट (Uddhav Thackeray Group) ने नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के अजीत पवार (Ajit Pawar) को लेकर दिए गए बयान के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी सरगर्मियां एक बार फिर तेज हो गई हैं. संजय राउत ने कहा " नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के नेता अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं". ये बात उन्होंने गुरुवार को कही.


संजय राउत बोले- ये बीजेपी का एक और प्रयोग


संजय राउत ने कहा कि शिवसेना  के बागी और विरोधी दल पार्टी तोड़ने के लिए ऐसे प्रयोग करते रहे हैं. बीजेपी का मनसूबा अजित पवार को भी बागी साबित करने का है. पिछली कोशिशों की तरह इस बार ये प्रयोग नेशनल कांग्रेस पार्टी के साथ हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि  शिव सेना के विधायकों और सांसदों को लगातार ईडी के छापे से परेशान किया जा रहा है. उन्हें साजिश में फंसाने की पूरी कोशिश की जा रही है. दरअसल, सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने हाल ही में एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने अजीत पवार की सियासी करियर को लेकर टिप्पणी की थी. इस पर शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस पर इतना कहा "मुझे नहीं पता"


अजित पवार ने की थी पीएम मोदी की तारीफ


बता दें हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट में ED ने पूर्व सीएम अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा के खिलाफ अवैध कंपनी से संबंध और बैंक स्कैम के मामले में एक चार्टशीट दायर की थी. मगर चार्टशीट में पवार दंपत्ति को आरोपी नहीं बताया गया था. वहीं NCP नेता अजित पवार ने हाल ही में बयान दिया था कि पीएम मोदी के डिग्री संबंधित सवालिया निशान अनुचित और बेबुनियाद है. पीएम मोदी ने सारे चुनाव अपने व्यक्तित्व के करिश्मा के बदौलत जीते हैं. ऐसे में भारतीय राजनीति को उनकी डिग्री से कोई लेना देना नहीं होना चाहिए.


Watch: असद अहमद के एनकाउंटर पर संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- 'जांच के बाद बहुत से...'