Maharashtra News: संजय राउत ने किरीट सोमैया पर लगाए थे आरोप, फडणवीस बोले- पेश करो सबूत
Maharashtra News: संजय राउत ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने कोई सबूत नहीं पेश कर पाई है. ऐसे में ये सब आरोप केवल आरोप मात्र है.
Maharashtra News: शिवसेना संजय राउत ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. इसे लेकर अब बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किरीट के खिलाफ कोई सबूत नहीं पेश कर पाई है. ऐसे में ये सब आरोप केवल आरोप मात्र है.
संजय राउत के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''उन्होंने किरीट सोमैया के खिलाफ कोई सबूत नहीं दिया है. वे किरीट और उसके बेटे के खिलाफ कार्रवाई करने की पूरी कोशिश करते हैं. हम इस मामले को देख रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि जब वे हमारे नेताओं के आवास पर अधिकारियों को भेजते हैं, भले ही उनकी कोई गलती न हो, हम कहते हैं कि हम अदालत जाएंगे क्योंकि हमें इस पर भरोसा है. लेकिन जब ईडी सबूतों के आधार पर कार्रवाई करता है, तो वे बुरे होते हैं. मुझे लगता है कि वह सफाई देनी चाहिए.
They have not provided any evidence against Kirit Somaiya. They try their best to act against Kirit and his son. We are watching this matter: BJP leader and LoP in Maharashtra Assembly Devendra Fadnavis on Shiv Sena leader Sanjay Raut's allegations against BJP's Kirit Somaiya pic.twitter.com/kp74qk7ko2
— ANI (@ANI) April 6, 2022
देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा,''ऐसा लगता है कि उद्धव ठाकरे झूठे धर्मनिरपेक्षता की कतार में शामिल हो गए हैं. वह हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी लाउडस्पीकर पर कार्रवाई नहीं करते लेकिन जब लाउडस्पीकर पर 'हनुमान चालीसा' बजाया जाता है तो उसे जब्त कर लिया जाता है. इसका मतलब उद्धव ठाकरे झूठे धर्मनिरपेक्ष की राजनीति में शामिल हो गए हैं.''
संजय राउत ने लगाए ये आरोप
शिवसेना नेत संजय राउत ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय राउत ने कहा कि साल 2013-14 में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में जीत का प्रतीक भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस विक्रांत की जब सेवा खत्म हो रही थी और उसे 'वॉर म्यूजियम' बनाने की मांग की जा रही थी. तब भारत सरकार ने कहा था इसके लिए 200 करोड़ रुपए की जरूरत पड़ेगी.
ऐसे वक्त में आईएनएस विक्रांत को स्क्रैप में जाने से बचाने के लिए किरीट सोमैया ने 'सेव विक्रांत' मुहिम चलाई थी और मुंबई में एयरपोर्ट से लेकर अलग-अलग रेलवे स्टेशनों चर्च गेट, नेवी नगर आदि से चंदा जमा किया था. इस तरह से सोमैया ने 57 करोड़ से अधिक का चंदा जमा कर लिया था. किरीट सोमैया ने कहा था कि वो राज्यपाल के खाते में सारा पैसा जमा करेंगे, लेकिन उन्होंने पैसा राज भवन में जमा नहीं किया.