Maharashtra: संजय राउत बोले- 'अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन जेले में, ये सब रोकना है तो...'
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में हाल के समय में कुछ बड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किया है. इसको लेकर शिवसेना-यूबीटी के मुखपत्र में सवाल उठाए गए हैं.
Maharashtra News: ''ईडी, सीबीआई के भय से जो थरथराए, वे सीधे बीजेपी में चले गए. बीजेपी की राजनीति ने इस देश को कायरों और डरपोक का बना दिया.'' ये बातें शिवसेना-यूबीटी के मुखपत्र सामना (Saamana) के संपादकीय में सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखी गई है. इस लेख को पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने लिखा है. संजय राउत ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की गिरफ्तारी का मसला भी उठाया है.
संजय राउत लिखते हैं, ''पीएम नरेंद्र मोदी जोर देकर कहते हैं कि चार सौ के पार सांसदों को जिताएंगे. यह भयानक तानाशाही ही है. पीएम जीतने वाली सीटों का आंकड़ा पहले ही देते हैं, जो एक तरह से `फिक्सिंग’ है. देश में भय और तनाव का माहौल है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन मोदी विरोधी हैं, इसलिए उन्हें जेल में बंद कर दिया गया. जिनकी जगह वास्तव में जेल में होनी चाहिए, ऐसे कई भ्रष्टाचारी बीजेपी में जाकर सुरक्षित हो गए हैं. अगर ये सब रोकना है तो वोटर्स को उत्साह दिखाना होगा. जिनके पास वोटिंग करने का अधिकार है, उन्हें वोट अवश्य करना चाहिए.''
दल बदलने वालों पर यह बोले संजय राउत
सजंय राउत सामना में आगे लिखते हैं कि ईडी, सीबीआई से घबराकर कई लोग घर में बैठे हैं तो कई लोगों ने `दलबदल' किया. जो देश को संकट में डालकर भाग गए वे सभी भगोड़े के रूप में इतिहास में दर्ज किए जाएंगे. आदमी आज मौत से कम और ईडी, सीबीआई से ज्यादा घबराता है. ऐसे सभी डरपोक लोग बीजेपी में शामिल हो गए हैं, इसलिए बीजेपी यह कायर लोगों का ‘गुट’ बन गया है.
अशोक चव्हाण पर है निशाना?
संजय राउत ने कहा, ''कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता बीजेपी में शामिल हो गए, ईडी, सीबीआई के भय से घबरा गए और बीजेपी में चले गए. ये आदर्श नेता दिल्ली जाकर सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के सामने रोए और `पार्टी छोड़ी नहीं तो जेल जाना पड़ेगा. जेल जाने की मेरी इच्छा नहीं है. ऐसा हाथ जोड़कर बोले और ये आदर्श नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए. ऐसे कई `डरपोक’ लोगों को शामिल करके बीजेपी ने क्या हासिल कर लिया? ''
ये भी पढ़ें- एकनाथ खडसे की वापसी से डिप्टी CM फडणवीस को आपत्ति? महाराष्ट्र BJP चीफ ने दिया ये जवाब