Maharashtra News: संजय राउत के एक बयान को लेकर सीएम शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने पलटावर किया है. दरअसल, संजय राउत (Sanjay Raut) ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे द्वारा अनिल देशमुख पर पीए के जरिए पैसा लेने के लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया था. इस दौरान उन्होंने सचिन वाजे को लेकर कहा था कि एंटीलिया मामले में आरोपी बीजेपी के प्रवक्ता की तरह बात कर रहा है. 


संजय निरुपम ने संजय राउत को जवाब देते हुए 'एक्स' पर लिखा, ''दोनों आरोपी हैं. अगर सचिन वाजे अंटिलिया केस में आरोपी है तो संजय राउत दूध के धुले नहीं हैं. पत्राचाल घोटाले में अभियुक्त हैं और बेल पर हैं, बीएमसी के खिचड़ी घोटाले में भी सपरिवार दलाली खाई है. इसलिए पहले अपने गिरेबान में झांकें.'' 






संजय राउत ने सीएम शिंदे पर भी की थी टिप्पणी
संजय राउत ने यह दावा किया था कि बीजेपी मन से हार गई इसलिए गुंडों का सहारा ले रही है. वह यहीं नहीं रुके बल्कि आगे यहां तक कहा कि जहां मंत्रालय में सीएम और गृह मंत्री बैठते हैं वहां से गुडों की टोलियां चल रही हैं. जेल में बंद लोगों का इस्तेमाल हो रहा है. राउत ने यह भी कहा था कि एंटीलिया केस के एक और आरोपी अब सीएम शिंदे के साथ है और उनकी पार्टी से चुनाव लड़ रहा है.


वाजे ने डिप्टी सीएम फडणवीस को लिखी चिट्ठी
सचिन वाजे ने अनिल देशमुख के साथ ही जयंत पाटिल का भी नाम लिया था. उन्होंने 100 करोड़ रुपये की वसूली मामले में दोनों का नाम लिया था. इस पर शरद पवार गुट की ओर से भी जवाब आया है. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा कि सरकार के पास कहने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वह इस तरह के आरोप लगा रही है.  वाजे ने कहा था कि अनिल देशमुख पीए के जरिए पैसे लेते थे. उन्होंने इस संंबंध में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को चिट्टी लिखकर सारी जानकारी दी है.


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव से पहले CM एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे की हुई मुलाकात, क्या हैं मायने?