संजय राउत के आवास मैत्री बंगले की दो अज्ञात लोगों ने की रेकी, बाइक से आए थे, CCTV में हुए कैद
Sanjay Raut News: संजय राउत की तरफ से जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस उनके आवास पर तैनात की गई है और इन सब बातों को लेकर पूछताछ कर रही है.
Sanjay Raut News: महाराष्ट्र के भांडुप में शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत के आवास मैत्री बंगले के बाहर दो अज्ञात लोगों ने रेकी की. सुबह करीब 9:30 बजे ये दोनों अज्ञात शख्स रेकी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए. संजय राउत की तरफ से जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस उनके आवास पर तैनात की गई है और इन सब बातों को लेकर पूछताछ कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर सवार दो लोग बंगले की रेकी करने हुए देखे गए. संजय राउत के सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सुरक्षा कर्मियों ने देखा कि बाइक पर सवार दो लोग बंगले के आसपास चक्कर लगा रहे थे. उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मुंबई पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की.
बाइक रोक खड़े रहे दो अनजान शख्स
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो लोग बाइक रोक कर खड़े हैं. थोड़ी देर बाद वह यू-टर्न लेकर चले जाते हैं. दो में से एक शख्स ने हेलमेट पहन रखा था. वहीं, बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने अपना चेहरा पूरी तरह से ढक रखा था.
सीसीटीवी फुटेज के जरिए हो रही तलाश
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये रेकी करने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. अभी तक किसी भी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस अब दोनों संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस के अधिकारी इन सवालों के जवाब तलाश रहे हैं कि वे कौन लोग हैं, जिन्होंने राउत के बंगले की रेकी की और उनका इरादा क्या था.
'घर की तस्वीरें भी लीं'
संजय राउत के भाई और शिवसेना (यूबीटी) विधायक सुनील राउत ने कहा कि मुंबई के भांडुप में उनका घर है, जहां हेलमेट और मास्क पहने दो बाइक सवारों ने उनके घर की रेकी की. वहीं, राउत के परिवार का दावा है कि बाइक सवार युवकों ने उनके घर की तस्वीरें भी लीं.
ये भी पढ़ें
'मराठियों का अपमान...', कल्याण में हुए विवाद पर भड़के डिप्टी सीएम अजित पवार, क्या है पूरा मामला?