संजय राउत के घर की रेकी का मामला, आदित्य ठाकरे ने की CM देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात
Sanjay Raut News: संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे से मेरी मुलाकात हुई और उन्होंने बताया कि आदित्य ठाकरे अपने विधायकों के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने गए हैं.
Sanjay Raut News: घर की रेकी किए जाने के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है. राउत ने कहा कि ये पहली बार नहीं हुआ है, मेरे दिल्ली में घर की रेकी बार-बार होती रही है और मैं इस बारे में गृहमंत्री अमित शाह को एक खत लिख चुका हूं. राउत ने ये भी बताया कि शिवसेना यूबीटी विधायक आदित्य ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है.
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, "दिल्ली और मेरे ऑफिस सामना का भी रेकी की गई. बहुत ही रहस्यमय तरीके से हमारे घर के सामने कुछ चल रहा है और मैंने ये बताया कि मेरे घर भांडुप के घर की भी रेकी आज सुबह हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चाहते हैं कि जो हमारे खिलाफ आवाज उठाएगा उसका आवाज बंद कर देंगे."
'महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था बिगड़ी'
शिवसेना यूबीटी नेता ने ये भी कहा, "मुझे ईडी के मामले में जेल में डाल दिया फिर भी में दबा महज, अब इस तरीके से अगर मेरा आवाज बंद करना चाहते है वो भी मुमकिन नहीं ना मुमकिन है. इस सरकार के आने के बाद मेरी सुरक्षा हटा दी गई. पूरे राज्य भर की कानून व्यवस्था खतरे में है, जब से तीन साल जब से एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार आई है तब से राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गई है."
'गैंग मुंबई को कर रही ऑपरेट'
राउत ने दावा किया, "मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई. मुंबई में ऐसे ऐसे गैंग जिसको बीजेपी के लोग ऑपरेट कर रहे हैं, जो विरोधियों को खत्म करे. मैं नाम बता सकता हूं लेकिन अभी पुलिस की जांच चल रही है."
ये भी पढ़ें
संजय राउत का बड़ा दावा, 'दिल्ली के घर की भी हुई रेकी, उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से...'