Sanjay Raut News: शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के बंगले के बाद उन्होंने एक और दावा किया है. राउत ने कहा है कि सामना ऑफिस और उनके दिल्ली वाले घर की भी शुक्रवार को रैकी की गई. इससे पहले भांडुप में स्थित उनके बंगले मैत्री की रैकी का दावा किया गया था.
इसके बाद अब संजय राउत ने दावा किया है कि मेरे घर की तरह मेरे सामना ऑफिस पर भी रेकी की गई है. दिल्ली के घर की भी रेकी हुई है. पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से बात भी की है.
'यहां कोई कानून व्यवस्था नहीं'
शिवसेना सांसद ने आगे कहा, "मेरी सुरक्षा हटा दी गई है. क्या आप संतोष देशमुख जैसा कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं? एक प्रश्न उठता है, महाराष्ट्र में कोई कानून व्यवस्था नहीं है."
'महाराष्ट्र में ऐसा बार-बार हो रहा'
संजय राउत ने ये भी कहा, "कल्याण मराठी व्यक्ति पर हमला किया गया और सरकार उसे बचाने की कोशिश कर रही है. जब से यह सरकार आई है, महाराष्ट्र में ऐसा बार-बार देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में ऐसे हालात हैं कि कभी भी किसी को भी मार दिया जाएगा."
सीसीटीवी के जरिए तलाश जारी
बता दें कि महाराष्ट्र के भंडुप में स्थित संजय राउत के घर के बाहर बाइक सवार दो शख्स रेकी करते देखे गए. ये दोनों ही बंगले के बाहर कुछ देर खड़े रहे फिर यू-टर्न लेकर चले गए. इसमें एक शख्स का चेहरा ढका हुआ था. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके जरिए इन बाइक सवारों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें
संजय राउत के आवास मैत्री बंगले की दो अज्ञात लोगों ने की रेकी, बाइक से आए थे, CCTV में हुए कैद