Maharashtra Politics: अगर MVA की सरकार बनी तो CM अजित पवार या उद्धव ठाकरे? संजय राउत ने दिया ये जवाब
Uddhav Thackeray: एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही अटकलों और मद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Sanjay Raut Interview: महाराष्ट्र में इस वक्त भविष्य के सीएम को लेकर सभी पार्टियों में होड़ मची हुई है. एक तरफ जहां एनसीपी के नेता अजित पवार सीएम बनने की ख्वाहिस जताते हैं और इसके बाद ही अजित पवार के पोस्टर मुंबई में लगने लगे जिसमें उन्हें भावी सीएम के रूप में दिखाया गया है. इसके बाद ही बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस के भी पोस्टर नागपुर में लगे जिसमें उन्हें भी सीएम के तौर पर दिखाया गया था. इसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में ये चर्चा शुरू हो गई की एकनाथ शिंदे छुट्टियों पर चले गए हैं.
संजय राउत का इंटरव्यू
एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही अटकलों और मद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इंटरव्यू में संजय राउत राउत से पूछा गया, पहले उद्धव ठाकरे की एक अलग से कुर्सी आती थी. अब वो सबकी कुर्सी एक जैसी हो गई है. नागपुर की रैली में ऐसा ही हुआ.
#ABPPressConference | उद्धव ठाकरे की स्पेशल कुर्सी को लेकर संजय राउत ने क्या कहा... आप भी सुनिए
— ABP News (@ABPNews) April 27, 2023
देखिए, शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता @rautsanjay61 का बेबाक इंटरव्यू@dibang के साथ https://t.co/smwhXUROiK#Maharashtra #SanjayRaut #Politics #MVA #MaharashtraPolitics pic.twitter.com/kLBMC3aos4
इसका जवाब देते हुए संजय राउत ने कहा, आपको उद्धव ठाकरे की बीमारी के बारे में पता है? उनके स्पाइन के ऑपरेशन के बाद से उन्हें बैठने के लिए एक अलग तरह की कुर्सी लगती है. तो लोगों को लगता है कि ये स्पेशल कुर्सी है. तो उद्धव ठाकरे ने कहा कि सबके लिए सामान्य कुर्सी रखो. हम सब एकसाथ बैठते हैं सामान्य कुर्सी रखो.
उद्धव ठाकरे या अजित पवार?
इसके बाद उनसे पूछा गया कि अगर शिवसेना का फैसला आता है और अगर महाविकास अघाड़ी की सरकार बननी हो तो उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनेंगे या अजित पवार मुख्यमंत्री बनेंगे? संजय राउत ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, मैं मानता हूं कि जिस तरह से उद्धव ठाकरे को पद छोड़ना पड़ा तो सब चाहेंगे कि उद्धव ठाकरे एक बार फिर से मुख्यमंत्री बने. हम सब और पूरा महाराष्ट्र चाहेगा.
आपने देखा होगा आपका सर्वे क्या बोलता है... तो ये महाराष्ट्र के लोगों का सर्वे है, महाराष्ट्र के लोगों के मन की बात है. तो हम भी चाहेंगे कि जिस तरह से उनको निकाला गया तो फिर एकबार उसी सम्मान से पद पर बैठाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: रत्नागिरी रिफाइनरी परियोजना का मामला, अगले हफ्ते बारसू गांव का दौरा करेंगे उद्धव ठाकरे