Maharashtra: डिप्टी CM फडणवीस को लेकर संजय राउत ने किया बड़ा दावा, क्या महाराष्ट्र में होगी सियासी हलचल?
Maharashtra Politics: संजय राउत ने फडणवीस को लेकर कहा जो आदमी खुद असंतुष्ट है, वो दूसरे के संतुष्टि के बारे में क्या बोल सकता है. उनके चेहरे पर जो दिखता है, वो उनके मन में नहीं है, वो दुखी हैं.
Maharashtra News: महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में 'अनबन' की चर्चा के बीच शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर जोरदार हमला बोला है. संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस के बयान पर हमला बोलते हुए कहा, "देवेंद्र फडणवीस कितने संतुष्ट हैं ये वो बताएंगे. एक हवलदार को सिपाही बना दिया और एक कमीश्नर को हवलदार बना दिया. जो आदमी खुद असंतुष्ट है, वो दूसरे के संतुष्टि के बारे में क्या बोल सकता है. उनके चेहरे पर जो दिखता है, वो उनके मन में नहीं है, वो दुखी हैं."
देवेंद्र फडणवीस पर किया पलटवार
दरअसल राउत ने ये प्रतिक्रिया देवेंद्र फडणवीस के बयान पर दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि पूरा उद्धव ठाकरे गुट काफी असंतुष्ट है, वहां जितनी असंतुष्टि है उतनी और कहीं नहीं. दरअसल शिवसेना यूबीटी के नेता विनायक राउत ने दावा किया था कि महाराष्ट्र सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और सरकार जल्द ही गिरने वाली है. उन्होंने कहा था कि शिंदे गुट के 22 विधायक और 9 सांसद शिवसेना यूबीटी के संपर्क में हैं और जल्द पार्टी छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा था कि ये सभी विधायक उनके निर्वाचन क्षेत्र में काम न होने की वजह से नाराज हैं.
संजय राउत ने विपक्षी एकता पर कही ये बात
इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने जो कहा है वह सच है, उन्होंने कहा कि 12 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें मैं, उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी हिस्सा लेंगे. दरअसल 2024 के लोगसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की रणनीति के सवाल पर पी चिदंबरम ने कहा था कि मेरे विचार से अगर गैर-बीजेपी विपक्षी दल एक साथ हो जाते हैं तो संभव है कि 450 सीटों पर हम बीजेपी के खिलाफ एक साझा उम्मीदवार उतार सकें लेकिन यह एक इच्छा है. उन्होंने कहा कि पार्टियां 12 जून को पटना में बैठक कर रही हैं. यह कार्य प्रगति पर है. यह होगा लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा.
यह भी पढ़ें: DU के सिलेबस में जोड़ा गया वीडी सावरकर का चैप्टर, अब पोते रंजीत सावरकर ने क्या कहा?