(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: पीएम मोदी ने किया ये दावा तो संजय राउत ने किया अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र? जानें इसके पीछे की वजह
Sanjay Raut: कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने ये दावा किया था कि वो दोबारा सत्ता में वापसी करेंगे. उनके इस बयान पर अब संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र किया है.
Sanjay Raut target PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से भाषण दिया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि, इस बार मैं फिर आऊंगा. पीएम मोदी की इस घोषणा का सत्ताधारियों ने स्वागत किया है. विपक्ष ने मोदी की इस घोषणा पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, हमने घोषणा सुनी थी कि मैं महाराष्ट्र में भी वापस आऊंगा. सभी ने देखा कि आगे क्या हुआ. उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
संजय राउत ने क्या कहा?
संजय राउत ने मोदी ने ऐलान 'वह दोबारा आएंगे' को 'इंडिया शाइनिंग' से जोड़ा और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अभियान का हवाला दिया. राउत ने कहा, वाजपेयी ने कहा था इंडिया शाइनिंग. लेकिन शाइनिंग नहीं हुई. संजय राउत ने मोदी को चुनौती दी है कि कांग्रेस सत्ता में आ गई है. संजय राउत ने इंडिया अलायंस की बैठक पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, इस बैठक के मेजबान उद्धव ठाकरे हैं. अब तक 27 पार्टियों के शीर्ष नेताओं को निमंत्रण भेजा जा चुका है. पांच राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.
बैठक में लालू प्रसाद यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और फारूक अब्दुल्ला समेत तमाम नेता शामिल होंगे. शरद पवार को भी न्योता दिया गया है. तैयारियां जोरों पर हैं. इस बैठक के मौके पर राउत ने कहा, मुंबई महाराष्ट्र को देश का नेतृत्व करते हुए देखेगा.
क्या दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझ पायेगा?
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने दिल्ली में अपने दम पर लड़ने की बात कही है. इसलिए आप और कांग्रेस के बीच जुबानी टकराव जारी है. स्थिति यह है कि क्या दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझ पायेगा. उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया भी दी. प्रत्येक राज्य में कई पार्टियां होती हैं. हर किसी को विस्तार का अधिकार है. सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियां बैठकर चर्चा करेंगी. उन्होने कहा मुझे चिंता नहीं होती.
आगे उन्होने कहा कि पंजाब हो या दिल्ली, आप और कांग्रेस के बीच चर्चा होती रहेगी. आप और कांग्रेस को मुंबई में बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. दिल्ली का मामला पुराना है. लेकिन इस बार हर हाल में आप और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे. करीब एक-दो सीटें इधर-उधर होंगी. लेकिन उन्होंने यह भी दावा किया कि दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी.