Sanjay Raut: उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कोल्हापुर में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. राउत ने कहा, जिस तरह से कोल्हापुर में दंगे भड़के हैं या भड़काए गए हैं उसके पीछे कौन है? जिस औरंगजेब को हमने 400 साल पहले महाराष्ट्र में दफनाया उसे राजनैतिक स्वार्थ के लिए जिंदा किया जा रहा है क्योंकि कर्नाटक में बजरंग बली का जादू नहीं चला तो आप औरंगजेब को लेकर राजनीति कर रहे हैं. इसके लिए आप (बीजेपी) ही जिम्मेदार हैं.


संजय राउत का सीएम शिंदे पर निशाना
संजय राउत ने कल कहा था, कुछ युवाओं द्वारा औरंगजेब और टीपू सुल्तान के संदर्भ में सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट पोस्ट करने के बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर में तनाव के बीच, उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'क्या आपको चुनाव जीतने के लिए औरंगजेब की जरूरत है?'


संजय राउत ने कहा, "... मेरी जानकारी के अनुसार, कोल्हापुर के लोग इस झड़प में शामिल नहीं थे. कोल्हापुर के बाहर के लोगों को स्थिति को बिगाड़ने के लिए लाया गया था ... यह बार-बार क्यों हो रहा है जब से आपकी सरकार सत्ता में आई है? चुनाव जीतने के लिए आपको औरंगजेब की जरूरत है? कर्नाटक में बजरंग बली ने आपकी मदद नहीं की. तो आपको महाराष्ट्र में औरंगजेब की जरूरत है."


अजित पवार ने कही थी ये बात
महाराष्ट्र और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विपक्ष के नेता अजित पवार ने बुधवार को सरकार से कोल्हापुर हिंसा के कारणों का पता लगाने का आग्रह किया था. पवार ने कहा, कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने की घटनाएं जानबूझकर होती हैं. पहले, कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने वाले कुछ हिंसक दंगे हुए थे. इसके पीछे के कारणों की जांच करना मुख्यमंत्री और पुलिस की जिम्मेदारी है." चुनाव को ध्यान में रखते हुए ऐसी अफवाहें हैं कि घटनाएं हो रही हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'मुझे लगता है इस हॉल में सिर्फ...', ठाकरे गुट की बैठक में खाली कुर्सियों को देख बोले संजय राउत