Maharashtra Politics: NCP के बाद अब उद्धव गुट में टेंशन! पार्टी छोड़ सकते हैं संजय राउत? BJP विधायक का सनसनीखेज दावा
Sanjay Raut: बीजेपी विधायक नितेश राणे ने दावा किया है कि, 'संजय राउत ने शरद पवार से कहा कि, मुझे नहीं लगता कि उद्धव ठाकरे के साथ रहने का कोई मतलब है, इसलिए मुझे एनसीपी में ले चलो.'
Nitesh Rane on Sanjay Raut: महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक नितेश राणे ने बड़ा और सनसनीखेज दावा किया है. इस दावे के बाद से उद्धव ठाकरे गुट में खलबली मची हुई है. लोकसत्ता में छपी खबर के अनुसार, नितेश राणे ने कहा, संजय राउत 10 जून तक NCP में शामिल हो जाएंगे. इसी सिलसिले में उनकी बैठकें हो चुकी हैं. बातचीत भी चल रही है. मुझे यह जानकारी देने वाले सूत्रों ने यह भी कहा कि यदि आप शरद पवार के इस्तीफे के समय या उससे पहले संजय राउत की भूमिका देखते हैं, तो वे अजित पवार की आलोचना कर रहे हैं.
संजय राउत ने शरद पवार से कहा है कि एनसीपी में शामिल होने के लिए उनकी शर्त यह है कि अगर अजीत पवार पार्टी छोड़ते हैं, तो मैं तुरंत पार्टी में शामिल हो जाऊंगा.
नितेश राणे का सनसनीखेज दावा
नितेश राणे ने कहा, 'संजय राउत ने जानकारी दी है कि उद्धव ठाकरे के बारे में अब कुछ भी सच नहीं है. अब उनकी अपनी पार्टी नहीं है. बीजेपी विधायक नितेश राणे ने दावा किया है कि संजय राउत ने शरद पवार से कहा कि मुझे नहीं लगता कि उद्धव ठाकरे के साथ रहने का कोई मतलब है, इसलिए मुझे एनसीपी में ले चलो. नितेश राणे ने यह भी दावा किया है कि संजय राउत 10 जून तक एनसीपी में शामिल हो जाएंगे. जिस दिन शरद पवार ने इस्तीफा वापस लिया उस दिन संजय राउत उनके साथ जाना चाहते थे. नितेश राणे ने यह भी कहा है कि उस वक्त शरद पवार संपर्क में नहीं थे.
नितेश राणे ने आगे क्या कहा
नितेश राणे ने कहा, जब बालासाहेब ठाकरे सत्ता में थे, तब संजय राउत ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच लड़ाई कराई थी. कल जब संजय राउत एनसीपी में शामिल होंगे तो उद्धव ठाकरे को उनकी मंशा पता चल जाएगी. जब शरद पवार ने इस्तीफा दिया तो राहुल गांधी और एम. के. स्टालिन ने शरद पवार को फोन किया और उनसे इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया. लेकिन क्या आपने सुना कि उद्धव ठाकरे ने कुछ इस तरह से जोर दिया? क्या संजय राउत उद्धव ठाकरे को अलग-थलग करने की कोशिश कर रहे हैं?
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'इसलिए भ्रम का माहौल बनाया...', ये सवाल सुनकर भड़क गए अजित पवार, जानिए क्या दिया जवाब