Maharashtra News: अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच शिवसेना यूवीटी नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार (20 अप्रैल) को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके घर सिल्वर ओक पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच कम से काम 25 मिनट तक बातचीत का सिलसिला चला. इसके बाद संजय राउत पवार के घर से निकले और चुपचाप चले गए. उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इसके अलावा उनके चेहरे पर कोई खास भाव भी नहीं थे.


बुधवार (19 अप्रैल) को एनसीपी नेता अजित पवार द्वारा निशाना साधे जाने के एक दिन बाद संजय राउत ने कहा था कि वह सिर्फ एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बात सुनते हैं. अजित पवार ने एक दिन पहले कहा था कि अन्य दलों के नेता एनसीपी के प्रवक्ताओं की तरह व्यवहार कर रहे हैं. संजय राउत ने बुधवार को कहा कि अगर 'कड़वा सच किसी को अच्छा नहीं लगता है’’ तो वह क्या कर सकते हैं.


अजित पवार ने मंगलवार (18 अप्रैल) को कहा था कि वह जब तक जीवित हैं, अपनी पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. इसके साथ ही पवार ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि वह और उनके करीबी विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन कर सकते हैं. अजित पवार ने संजय राउत का नाम लिए बिना उनकी आलोचना करते हुए कहा था कि अन्य दलों के प्रवक्ता ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे राकांपा के प्रवक्ता हों.


संजय राउत ने बुधवार को कहा, ‘‘ (शरद) पवार साहब मेरी विश्वसनीयता पर सवाल उठा सकते हैं. मैं सिर्फ पवार साहब की सुनूंगा.’’   राज्यसभा सदस्य राउत ने सवाल किया कि उन्होंने मराठी दैनिक में क्या गलत लिखा था. उन्होंने कहा, ‘‘अजित दादा को बताना चाहिए कि क्या क्या विपक्ष (दलों) को तोड़ने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. क्या उन लोगों ने शिवसेना को नहीं तोड़ा? क्या राकांपा को तोड़ने का प्रयास नहीं किया जा रहा है?'         राउत ने दावा किया, ‘‘शरद पवार साहब खुद यह कह रहे हैं. शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस संबंध में एक पत्र लिखा है... अगर मैं इन सबकी जानकारी रखता हूं, तो इसमें क्या गलत है?’’


यह भी पढ़ें: Mumbai Corona News: मुंबई में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण के कितने केस, यहां पढ़ें आंकड़े