Maharashtra: अजित पवार के BJP ज्वाइन करने की अटकलों पर संजय राउत का बड़ा दावा, बोले- '180 से 185 सीटें और...'
Ajit Pawar News: अजित पवार ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर मंगलवार को विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि वे एनसीपी में हैं और रहेंगे. इस बीच संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है.
![Maharashtra: अजित पवार के BJP ज्वाइन करने की अटकलों पर संजय राउत का बड़ा दावा, बोले- '180 से 185 सीटें और...' Sanjay Raut on Ajit Pawar joining BJP rumours maharashtra politics latest news Maharashtra: अजित पवार के BJP ज्वाइन करने की अटकलों पर संजय राउत का बड़ा दावा, बोले- '180 से 185 सीटें और...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/6e9273df317cf1c2013cddfcc6a313c01681826834423129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा का बाजार गर्म था. कयास लगाए जा रहे थे कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन मंगलवार (18 अप्रैल) को अजित पवार ने खुद सारे अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि वे एनसीपी में हैं और एनसीपी में रहेंगे. इस बीच एनसीपी की सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अजित पवार को लेकर लगाए जा रहे अटकलों के सवाल का अपने ही अंदाज में जवाब दिया.
संजय राउत ने दावा किया, "एमवीए को विधानसभा चुनाव में 180-185 सीटें और लोकसभा चुनाव में कम से कम 40 लोकसभा सीटें मिलेंगी. 2024 के आगामी चुनावों में एमवीए की जीत होगी. नेशनल लेवल पर बीजेपी की कम से कम 110 सीटों में कमी आएगी."
अजित पवार ने क्या कहा?
अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि वह जब तक जीवित हैं, अपनी पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा कि एनसीपी में किसी तरह के मतभेद और उनके बीजेपी से हाथ मिलाने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. बीजेपी के साथ उनके गठबंधन करने की अफवाह के बीच पवार ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने राकांपा के 53 में से 40 विधायकों के हस्ताक्षर लिए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की अपुष्ट खबरें पार्टी कार्यकर्ताओं को आहत करती हैं और उनमें भ्रम होता है. पवार ने कहा, “हम सभी (पार्टी विधायक) राकांपा के साथ हैं. मैं जब तक जीवित रहूंगा, राकांपा के लिए काम करता रहूंगा.’’
गौरतलब है कि अजित पवार एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे हैं. साल 2019 में सभी को चौकाते हुए उन्होंने बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस को समर्थन दे दिया था और सुबह-सुबह डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली थी. हालांकि बाद में उन्होंने अपने फैसले को बदल लिया था.
NCP में फूट की खबरों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- 'सत्ता के गलियारे में कुछ...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)