Maharashtra: अजित पवार के इस बयान से क्या MVA में बढ़ेगी टेंशन, संजय राउत ने कहा, '...डीएनए टेस्ट कराना होगा'
Maharashtra Politics; MVA में सीट आवंटन को लेकर जल्द ही बैठक होगी. अजित पवार ने कहा, हम महाविकास अघाड़ी की एक घटक पार्टी हैं. हमें मोर्चा मजबूत रखना है.
Sanjay Raut on Ajit Pawar: अजित पवार ने कहा, “हमें सीटें आवंटित करते समय छोटे भाई की भूमिका निभानी थी. लेकिन अब हम कांग्रेस से बड़े भाई हो गए हैं. क्योंकि उनके पास 44 सीटें और 54 सीटें हैं. उद्धव ठाकरे के पास 56 विधायक थे. यह गणित है". उनके इस बयान से महाविकास अघाड़ी में आंतरिक विवाद शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. इस बीच महाविकास अघाड़ी में घटक दल ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है.
अजित पवार ने क्या कहा?
“हम महाविकास अघाड़ी की एक घटक पार्टी हैं. हमें मोर्चा मजबूत रखना है. लेकिन ऐसा करते वक्त याद रखें कि अगर आपकी ताकत ज्यादा होगी तभी महाविकास अघाड़ी में आपकी कद्र होगी. पिछले हर चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिली थीं. सीट बंटवारे में हमें छोटे भाई की भूमिका निभानी थी. लेकिन अब हम कांग्रेस से बड़े भाई हो गए हैं. क्योंकि उनके पास 44 सीटें और 54 सीटें हैं. उद्धव ठाकरे के पास 56 विधायक थे. यह गणित है.
ऐसा बयान अजित पवार ने दिया है. सीट आवंटन को लेकर महाविकास अघाड़ी का फॉर्मूला तय होना है. लेकिन इससे पहले भी अजित पवार एनसीपी की तरफ से कह चुके हैं कि हम बड़े भाई हैं. राजनीतिक गलियारों में इस बयान की चर्चा होने लगी है.
संजय राउत ने दी ये प्रतिक्रिया
हम सभी का एक बार डीएनए टेस्ट कराएंगे. इस मजाक को समझिए. बीच में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में छोटा भाई, बड़ा भाई का मुद्दा भी उठा. तब भी मैंने कहा था कि डीएनए टेस्ट कराना होगा. महाविकास अघाड़ी में किसी भी तरह से ऐसा कोई मतभेद नहीं है. क्या कहते हैं अजित दादा? अब हम क्या कहें इससे भी बढ़कर हर कोई अपनी पार्टी की स्थिति को पेश कर रहा है. हमें अपने कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने के लिए ऐसी भूमिकाएं निभानी होंगी.
लोकसभा सीटों के आवंटन की प्रक्रिया जारी है. पहले लोकसभा चुनाव होगा, उसके बाद विधान सभा होगी. लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर प्रमुख पार्टियों की बैठकें चल रही हैं. मैं आपको यह नहीं बताऊंगा कि इस बैठक में क्या तय किया जा रहा है", संजय राउत ने कहा .
ये भी पढ़ें: Maharashtra: '...अपराधी हैं भगत सिंह कोश्यारी', CM शिंदे और पूर्व राज्यपाल की मुलाकात पर बरसे संजय राउत