Amit Shah Mumbai Visit: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने में जुटे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक अक्टूबर को फिर मुंबई का दौरा करेंगे. बीजेपी ने शक्ति कार्यकर्ता की टैगलाइन के तहत सभा का आयोजन किया है. 


दादर के योगी हॉल में होने वाली बैठक में अमित शाह के साथ उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार समेत मुंबई के प्रमुख बीजेपी नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. 


संजय राउत का तंज


इसको लेकर विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने तंज कसा है. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ''कुछ भी जायजा ले लो, बैठो, पैसा जमा करो, पुलिस को आदेश दो, विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करो, उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाओ, लेकिन आप जीतने वाले नहीं हो, सरकार तो महा विकास अघाड़ी की आ रही है.'' 


महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति (बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी) का मुकाबला महा विकास अघाड़ी से है.


दशहरा सभा पर संजय राउत ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे के दशहरा मेला की जगह सूरत में है, जहां उनका जन्म हुआ. ढाई साल पहले उनकी पार्टी का जन्म हुआ. नहीं तो गुवाहाटी कामाख्या मंदिर के सामने जो रेडिशन होटल है, जहां आप बैठे थे.


पिछले दिनों अमित शाह ने किया था दौरा


अमित शाह ने 24 अक्टूबर को भी महाराष्ट्र का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुटता के संदेश दिए. अमित शाह ने कहा,''बूथ बूथ पर जाना है और लोगो में जो कन्फ्यूजन है उसे खत्म करना है. ये एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे नें लोगों को गुमराह किया है, उनके मन का भ्रम दूर करना है.''


उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं का दर्द जानता हूं, लेकिन दूसरे दलों के नेताओं को अपनी पार्टी के वफादारों के सिर पर बैठने नहीं देंगे.


Maharashtra: BJP विधायक नितेश राणे पर एक और FIR, हेट स्पीच से जुड़ा है मामला